Apple ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी हैं। जिसके बाद इस फ़ोन की बिक्री का काफी क्रेज देखने को मिला हैं। हालांकि अब एप्पल लवर्स की नजर iPhone SE 4 पर है। आपको बता दें, यह मॉडल एपल का सबसे सस्ता iPhone साबित हो सकता हैं। इससे पहले 2022 में लॉन्च हुए iPhone SE 3 में बहुत कम बदलाव देखे गए थे। माना जा रहा है की SE 4, Apple की फ्लैगशिप iPhone श्रृंखला का एक किफायती वेरिएंट होगा और इसमें iPhone 16 से कुछ डिज़ाइन शामिल हो सकते हैं।

ऐसे में वह लोग जो लिमिटेड बजट में एक आईफोन खरीदना चाहते हैं, उनके लिए iPhone SE 4 मॉडल एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता हैं। आइए जानते हैं, एप्पल के इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की संभावित प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स व इस डिजाइन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
iPhone SE 4 की कीमत?
आईफोन SE 4 के बेस मॉडल यानि 64GB वैरिएंट कीमत $499 (41,730 रुपए) से हो सकती है। एप्पल के इस संभावित iPhone के बारे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल 2025 में मार्च -अप्रैल 2025 के बीच लॉन्च हो सकता हैं। हालांकि, Apple के हवाले इस बारे में फिलहाल कोई भी अपडेट सामने नहीं आई हैं।
डिजाइन व डिस्प्ले में क्या होगा खास?
iPhone SE 4 में iPhone 14 के समान ही डिज़ाइन होने की संभावना है। इसमें मुख्य रूप से बड़ा 6.1” OLED डिस्प्ले, फ्लैट एज डिज़ाइन, फेस आईडी, और नॉच जैसे फीचर्स शामिल हैं। वही कैमरे की बात करें तो इसमें iPhone 14 की तरह डुअल कैमरे के बजाय सिंगल कैमरा हो सकता है।
इसके अतिरिक्त, iPhone SE 4 में एक एक्शन बटन भी हो सकता है, जो मूल रूप से iPhone 15 Pro पर पेश किया गया था। यह फीचर iPhone 16 लाइन अप में भी शामिल किया गया है। हालांकि Apple के इस लेटेस्ट मॉडल iPhone SE 4 से लाइटनिंग पोर्ट को हटाने की संभावना है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट होगा, जो संभवतः A18 चिप और 8GB रैम से लैस होगा।
