भारतीय रेलवे मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपने यात्रियों के लिए ‘ SwaRail’ नामक एक सुपर ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से यात्री ट्रेन टिकट तो बुक कर ही सकते हैं, साथ ही में होटल रूम, खाने-पीने की सेवाएं और अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।
बता दें की फिलहाल एंड्रॉइड और iOS के लिए बीटा वर्शन में यह App उपलब्ध है, जो यूजर्स को को टिकट बुक करने, ट्रेनों को ट्रैक करने, PNR स्टेटस की जांच करने, फूड ऑर्डरिंग और रेल मदद जैसी सुविधाओं का आसान और स्मार्ट एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

Super App के सुपर फीचर्स
रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) द्वारा डेवेलप, SwaRail कई स्टैंडअलोन रेलवे ऐप की जगह लेता है, जिससे ऐप की अव्यवस्था कम होती है और पहुँच में सुधार होता है।
इतना ही नहीं सिंगल साइन-ऑन की सुविधा के साथ, यह ऐप यूज़र्स को अपने मौजूदा IRCTC RailConnect या UTS क्रेडेंशियल्स से लॉग इन करने की अनुमति देता है। साथ ही, App की सिक्योरिटी को लेकर भी अतिरिक्त सावधानी बरती गई है, जिसमें m-PIN और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन शामिल हैं, ताकि हर यूज़र को सुरक्षित और आरामदायक अनुभव मिले।
बीटा टेस्टिंग और भविष्य में रिलीज़
SwaRail App फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है, और यूजर्स से प्रतिक्रिया मिलने का इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में इसके सफल परीक्षण के बाद, रेल मंत्रालय ने इसे पूरे देश में व्यापक रूप से लांच रने की योजना बनाई है। इस ऐप का मुख्य उद्देश्य देश भर में रेलवे सेवाओं की सुविधा को बढ़ाना और कार्यकुशलता में सुधार लाना है।
____________________________________________________________
SUMMARY
भारतीय रेलवे ने ‘SwaRail’ नामक एक सुपर ऐप लॉन्च किया है, जो यात्रियों को टिकट बुकिंग, ट्रेन ट्रैकिंग, PNR चेकिंग, फूड ऑर्डरिंग और रेल मदद जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। यह ऐप बीटा वर्शन में उपलब्ध है और सिंगल साइन-ऑन व सुरक्षित लॉगिन विकल्प जैसे m-PIN और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन प्रदान करता है। सफल टेस्टिंग के बाद इसे पूरे देश में लांच किया जाएगा।
