भारत सरकार ने देश भर में 4G विस्तार के लिए 6000 करोड़ की राशि को दी मंजूरी!


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Mar 23, 2025


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को उसके  4G नेटवर्क विस्तार के लिए ₹6,000 करोड़ की अतिरिक्त राशि मंजूर की है। यह कदम BSNL के साथ ही उसकी सहयोगी संस्था महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के नेटवर्क विस्तार प्रयासों को गति देने में मदद करेगा। साथ ही कैपिटल एक्सपेंडिचर में कमी को पूरा करने का काम करेगा।

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह महत्वपूर्ण निर्णय 7 फरवरी को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया था। ऐसे में इस वित्तीय सहायता से BSNL के 4G सर्विस में तेजी आने की संभावना है। इससे कनेक्टिविटी में सुधार होगा और सर्विस अपग्रेड के चलते ग्राहकों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सकेगी।

भारत सरकार ने देश भर में 4G विस्तार के लिए 6000 करोड़ की राशि को दी मंजूरी!

4G एक्सपेंशन और 5G के लिए प्लान्स 

आपको बता दें की BSNL 4G कवरेज के चलते यूज़र्स को बनाए रखने में मुश्किलों का सामना कर रहे है।  BSNL फिलहाल दिल्ली और मुंबई में MTNL के संचालन को भी संभालता है। 2023 में निजी ऑपरेटरों द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद थोड़ी ग्राहक वृद्धि देखने को मिली, लेकिन इसके बाद कंपनी को फिर से ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ा।

अब ₹6,000 करोड़ की वित्तीय मदद से BSNL का उद्देश्य पूरे देश में 4G सर्विस का विस्तार पूरा करना और कुछ प्रमुख क्षेत्रों में 5G नेटवर्क की शुरुआत की दिशा में कदम बढ़ाना है।

  • BSNL ने पहले 100,000 4G साइटों के लिए ₹19,000 करोड़ का परचेज ऑर्डर दिया था।
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और ITI के साथ रियल ऑर्डर ₹13,000 करोड़ था, जिससे ₹6,000 करोड़ का अंतर आया।
  • इसके अतिरिक्त वित्तीय समर्थन के साथ, BSNL को पूरे देश में अपनी 4G सर्विस की डिप्लॉयमेंट पूरी करने में मदद मिलेगी।

BSNLऔर MTNL में ₹3.22 लाख करोड़ का निवेश

बताते चलें की 2019 से, सरकार ने 4G विस्तार के लिए वित्तीय सहायता सहित BSNLऔर MTNL में ₹3.22 लाख करोड़ का निवेश किया है। ऐसे में सरकार के इन महत्वपूर्ण कदम से दोनों नेटवर्क को वित्तीय वर्ष 2020-21 से ऑपरेटिंग प्रॉफिट मिलना शुरू हुआ।

सरकार ने BSNL को CDoT-TCS साझेदारी के जरिए भारत में बनी तकनीक का इस्तेमाल करके 4G नेटवर्क लगाने का आदेश दिया। हालांकि, इस फैसले का विरोध भी हुआ, जो विदेशी विक्रेताओं के पक्ष में था। ऐसे में यह कदम भारत को दूरसंचार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

___________________________________________________________

                                       SUMMARY 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने BSNL को 4G नेटवर्क विस्तार के लिए ₹6,000 करोड़ की अतिरिक्त राशि मंजूर की है। यह सहायता BSNL और MTNL के नेटवर्क विस्तार में मदद करेगी। BSNL का लक्ष्य पूरे देश में 4G सेवाओं का विस्तार करना और 5G की शुरुआत करना है। सरकार ने CDoT-TCS साझेदारी के तहत भारत में बनी तकनीक का उपयोग करने का आदेश दिया है, जिससे निश्चित तौर पर आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online