2025 की शुरुआत के साथ, Blind (प्रोफेशनल्स के लिए एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) ने भारत के टेक सेक्टर में वर्कप्लेस को लेकर रैंकिंग जारी की है। यह रैंकिंग 7,000 से अधिक वेरीफाइड एम्प्लॉयीज की प्रतिक्रियाओं पर आधारित है, जो इस रिपोर्ट को और भी विश्वसनीय बनाती है।

बता दें की इस सर्वे में कंपनियों का आकलन छह मैट्रिक्स पर किया गया, जिसमें कार्य संस्कृति (Culture), करियर ग्रोथ के अवसर, वेतन व लाभ (Compensation), वर्क-लाइफ बैलेंस और लीडरशिप शामिल है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Zoho, Target और NVIDIA जैसी कंपनी जहां भारत में काम करने के लिए सबसे बेहतरीन स्थानों में शामिल हैं। वहीं, Amazon और Paytm जैसी कंपनियों को सबसे कम रेटिंग मिली है, जो मैनेजमेंट और वर्क कल्चर से जुड़ी चिंताओं को दर्शाता है।
सैलरी नहीं, वर्क कल्चर को अधिक प्राथमिकता
जहां अक्सर एम्प्लॉयीज के बीच सैलरी को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है, वहीं Blind द्वारा किए गए इस रिसर्च सर्वे में पाया गया कि कंपनसेशन ओवरआल सेटिस्फेक्शन का एक बहुत छोटा सा हिस्सा है।
असल में, कंपनी का वर्क कल्चर ही पॉजिटिव रिव्यूज का सबसे बड़ा कारण है। Blind के कम्युनिकेशन मैनेजर, Alex Han ने कहा कि वर्क कल्चर और मैनेजमेंट पर विश्वास कुछ ऐसे अहम फैक्टर्स हैं, जो कर्मचारियों को खुश और संतुष्ट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
रैंकिंग में ये फर्क साफ तौर पर देखा जा सकता है। American Express इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, हालांकि कंपनी की एवरेज सैलरी करीब $32,250 है। इसलिए, सैलरी के अनुसार यह कंपनी टॉप लिस्ट में शुमार नहीं है।
वही दूसरी ओर Coinbase, एक ऐसे कंपनी है जो सबसे ज़्यादा सैलरी पैकेज (लगभग $82,000) ऑफर करती है। हालांकि फिर भी ये लिस्ट में सबसे निचले स्तर पर है। जिससे यह साफ तौर पर देखा जा सकता है की हाई सैलरी पैकेज से ऑफिस के कल्चरल इश्यूज को ठीक नहीं किया जा सकता।
टॉप रैंकिंग और सबसे कम रैंकिंग वाली कंपनी (Top-Rated and Lowest-Rated Companies)
आइए जानते है, इस सर्वे में बेस्ट रिव्यु वाली कंपनी कौनसी है। बता दें की इस रैंकिंग में उन सभी कंपनियों को शामिल किया गया है, जिनका वर्क कल्चर और मैनेजमेंट सबसे बेहतर रहा-
- टारगेट (Target)
- NVIDIA (NVIDIA)
- अमेरिकन एक्सप्रेस (American Express)
- अकामाई टेक्नोलॉजीज (Akamai Technologies)
- हारनेस (Harness)
- एप्पल (Apple)
- सर्विसनाउ (ServiceNow)
- गूगल (Google)
- VMware (VMware)
- मेटा (Meta)
- EPAM सिस्टम्स (EPAM Systems)
- चार्जबी (Chargebee)
- ज़ोहो (Zoho)
- प्योर स्टोरेज (Pure Storage)
- जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी (JPMorgan Chase & Co.)
वहीं दूसरी ओर, सबसे कम रेटिंग वाली कंपनियों की सूची में शामिल हैं-
- डीपी वर्ल्ड (DP World)
- माइंडटिकल (Mindtickle)
- पेटीएम (Paytm)
- इनमोबी (InMobi)
- मीडिया.नेट (Media.net)
- टेकियन कॉर्प (Tekion Corp)
- ज़ेटा (Zeta)
- कॉइनबेस (Coinbase)
- थॉटस्पॉट (ThoughtSpot)
- एटलसियन (Atlassian)
- आईबीएम (IBM)
- वेस्टर्न डिजिटल (Western Digital)
- स्प्रिंकलर (Sprinklr)
- इंडीड.कॉम (Indeed.com)
- अमेज़न (Amazon)
Zoho का शानदार प्रदर्शन
बताते चलें की Zoho का ग्लोबल टेक दिग्गज कंपनियों में शामिल होना भारतीय कंपनियों के लिए एक बड़ी कामयाबी है। इस चेन्नई बेस्ड SaaS कंपनी को श्रीधर वेम्बू ने शुरू किया था। अपने शानदार वर्क कल्चर के चलते कंपनी को बहुत अधिक सरहाना मिली है। जिसके बाद अब यह कंपनी Apple और NVIDIA जैसी बड़ी MNCs को टक्कर देने के लिए तैयार है।
कर्मचारियों की प्राथमिकताएं और सर्च ट्रेंड्स
Blind की रिपोर्ट में इंडियन यूजर्स द्वारा सबसे ज़्यादा सर्च की गई कंपनियों का भी खुलासा किया। इस सूची में Meta, Amazon, Google, Microsoft, Apple और NVIDIA जैसी लोकप्रिय कंपनी शामिल हैं। इसके साथ ही “India Offer”, “Layoff”, “Promotion” और “H-1B” जैसे सर्च टर्म्स यह दिखाते हैं कि एम्प्लॉयीज अपनी जॉब सिक्योरिटी और करियर ग्रोथ को लेकर कितने चिंतित हैं।
रिपोर्ट में सिर्फ उन्हीं कंपनियों को शामिल किया गया, जिनके बारे में भारत के वेरीफाइड यूजर्स ने कम से कम 10 रिव्यू दिए थे। इन यूजर्स का वेरिफिकेशन ज्यादातर कॉर्पोरेट ईमेल के ज़रिए किया गया।
बता दें की मई 2020 से, Blind ने दुनिया भर की 3.5 लाख कंपनियों में काम करने वाले प्रोफेशनल्स से जानकारी कलेक्ट की है, ताकि जॉब के दौरान आने वाली दिक्कतों को समझा जा सके और लोग सोच-समझकर सही फैसले ले सकें। इस डेटा में सैलरी से जुड़ें कुछ ज़रूरी फैक्टर्स जैसे बेसिक पे, बोनस और इक्विटी को शामिल किया गया है।
___________________________________________________________
SUMMARY
2025 में Blind ने भारत के टेक सेक्टर में वर्कप्लेस एनवायरनमेंट पर अपनी लेटेस्ट रैंकिंग साझा की है। इसमें Zoho, Target और NVIDIA जैसी कंपनियां टॉप लिस्ट में शामिल हैं, जबकि Amazon और Paytm को कम रेटिंग मिली है। रिपोर्ट ने यह भी दिखाया कि कर्मचारी सैलरी से ज्यादा वर्क कल्चर और मैनेजमेंट पर ध्यान देते हैं। इसके अलावा, सर्च ट्रेंड्स में जॉब सिक्योरिटी और करियर ग्रोथ से जुड़े कंसर्न भी सामने आए है।
