YouTube ने शॉर्ट्स क्रिएटर्स के लिए AI की मदद से कंटेंट बनाना पहले से कहीं ज्यादा आसान बना दिया है। हाल ही में हुए ‘Made on YouTube’ लाइव इवेंट में कंपनी ने नए जनरेटिव AI टूल्स का ऐलान किया। इसमें सबसे अहम है Google के Veo 3 मॉडल का एक कस्टम वर्ज़न, जिसे खासतौर पर शॉर्ट्स के लिए तैयार किया गया है।
इसके अलावा YouTube एक नया रीमिक्सिंग टूल और ‘Edit with AI’ फीचर भी लेकर आ रहा है। इन नए टूल्स के ज़रिए क्रिएटर्स के लिए वीडियो बनाना और भी आसान होगा।

AI से वीडियो क्रिएशन अब और आसान
YouTube अब शॉर्ट्स क्रिएटर्स को AI बेस्ड पावर देने जा रहा है। इसके लिए प्लेटफॉर्म ने Veo 3 Fast नाम का नया मॉडल पेश किया है। यह, दरअसल, Veo 3 का एक कस्टम वर्ज़न है। YouTube के मुताबिक, यह आसानी से वीडियो क्लिप बनाने में मदद करेगा । खास बात यह है कि अब पहली बार यूज़र्स ऐसा आउटपुट साउंड के साथ भी बना सकेंगे।
यह अपडेट शुरुआत में अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में जारी किया जाएगा। हालांकि YouTube ने बताया कि आगे चलकर यह फीचर और देशों में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, Veo की कुछ नई स्मार्ट इफेक्ट्स और फीचर्स भी शॉर्ट्स में ऐड किए जाएंगे।
इतना ही नहीं, क्रिएटर्स अब Veo का इस्तेमाल कर अपने वीडियो में पॉप आर्ट या ओरिगेमी जैसी अलग-अलग थीम भी जोड़ सकते हैं। साथ ही, वे टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन के साथ करैक्टर या प्रॉप्स भी शामिल कर सकते हैं। देखा जाए तो ये नए फीचर्स क्रिएटर्स को क्रिएटिव कंट्रोल और बेहतर ऑप्शंस देंगे।
YouTube का नया रीमिक्सिंग टूल जल्द होगा लॉन्च
अगर आप सोच रहे हैं कि यह नया टूल कब लॉन्च होगा तो इसका जवाब है- बहुत जल्द। यह फीचर आने वाले महीनों में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इस नए रीमिक्सिंग टूल की मदद से क्रिएटर्स अब अपने वीडियो के डायलॉग को साउंडट्रैक में बदल पाएंगे। खासतौर पर ये शॉर्ट वीडियो के लिए होगा।
YouTube की प्रोडक्ट, शॉर्ट्स और जनरेटिव AI क्रिएशन की डायरेक्टर दीना बेराडा ने बताया- ‘YouTube दुनिया का सबसे बड़ा क्रिएटिव प्लेटफॉर्म है। यहां नए ट्रेंड्स बनते हैं।’ दीना ने कहा, ‘अगर आप कोई बात सुनते हैं या कोई मज़ेदार लाइन, तो अब आप इसे नए साउंड में रीमिक्स कर सकेंगे।’
यह फीचर क्रिएटर्स को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का नया एक प्लेटफार्म देगा।
अमेरिका में जल्द शुरू होगी टेस्टिंग
दीना बेराडा ने कहा कि हमारे नए स्पीच टू सॉन्ग रीमिक्सिंग टूल से आप यह AI के बेस्ट फीचर्स यूज कर पाएंगे। YouTube ने बताया कि यह फीचर Google के AI म्यूज़िक मॉडल Lyria 2 पर काम करता है। क्रिएटर्स अब अपनी फेवरेट वाइब्स भी गानों में ऐड कर सकेंगे। कंपनी जल्द ही इस टूल की टेस्टिंग अमेरिका के और क्रिएटर्स के साथ शुरू करने जा रही है। ऐसे में आने वाले कुछ हफ्तों में यह फीचर और अलग-अलग देशों में उपलब्ध होगा।
Summary:
YouTube ने शॉर्ट्स क्रिएटर्स के लिए जनरेटिव AI टूल्स का ऐलान किया है। जिससे वीडियो बनाना पहले से आसान हो जाएगा। इसमें Veo 3 मॉडल का कस्टम वर्ज़न, नया रीमिक्सिंग टूल और ‘Edit with AI’ जैसे फीचर्स शामिल हैं। क्रिएटर्स अब डायलॉग को साउंडट्रैक में बदल सकेंगे। यह AI बेस्ड फीचर्स पहले कुछ चुनिंदा देशों में लॉन्च किए जाएंगे।
