YouTube Premium Lite में केवल 700 रुपये में मिलेगा Ad-Free एक्सपीरियंस, USA में हुआ लॉन्च!


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Apr 07, 2025


YouTube ने हाल ही में उन यूजर्स के लिए एक नई सुविधा पेश की है, जो बिना पूरी कीमत चुकाए ऐड फ्री एक्सपीरियंस चाहते हैं। दरअसल कंपनी ने अपनी Premium Lite Plan को अमेरिका में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत महज $7.99 प्रति माह है। इस प्लान के तहत ज्यादातर Ads को हटा दिया गया है, जिससे यूजर्स को बिना किसी परेशानी के वीडियो देखने का अनुभव मिलेगा। हालांकि इस प्लान में रेगुलर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के अन्य फायदे शामिल नहीं होंगे।

आइए, एक नजर डालते हैं, YouTube के इन नए प्लान और इसके कुछ स्पेशल फीचर्स- 

क्या है Premium Lite Offer और फीचर्स?

बता दें की YouTube द्वारा लॉन्च किए गए इस Premium Lite Offer का फोकस सिर्फ़ एक है और वो है Ads को हटाना। जहां YouTube का स्टैंडर्ड प्रीमियम प्लान YouTube Music, बैकग्राउंड प्ले और ऑफ़लाइन डाउनलोड जैसे एडिशनल फीचर्स देता है, वहीं प्रीमियम लाइट उन यूजर्स के लिए है जो केवल बिना रुकावट के वीडियो देखना चाहते हैं।

यहां दी गई टेबल में आप देख सकते हैं कि Premium और Premium Lite के फीचर्स किस तरह से अलग हैं- 

PlanPriceFeatures
प्रीमियम$13.99/माहऐड फ्री वीडियो, YouTube म्यूज़िक, बैकग्राउंड प्ले
प्रीमियम लाइट$7.99/माहअधिकांश ऐड फ्री  वीडियो

इस कंपैरिजन से यह साफ तौर पर स्पष्ट है कि यदि कोई व्यक्ति बिना रुकावट वीडियो देखना चाहते हैं, तो प्रीमियम लाइट एक अच्छा विकल्प हो सकता है, वही अतिरिक्त फीचर्स प्रीमियम प्लान में शामिल किए गए हैं।

किफायती ऑप्शन्स के बावजूद Paid Subscriber में कमी

हालांकि पिछले कुछ समय से YouTube ने अधिक किफायती ऑप्शन्स लॉन्च किए हैं, फिर भी उसके ग्लोबल ऑडियंस में से सिर्फ 5% ही प्रीमियम ऑप्शंस के लिए पेमेंट करते हैं। 2.5 बिलियन से ज्यादा मासिक एक्टिव यूजर्स के साथ, ज्यादातर लोग अभी भी फ्री और ऐड-सपोर्टेड वर्जन का ही उपयोग कर रहे हैं।

यह समस्या सिर्फ YouTube तक सीमित नहीं है। X (Twitter), Meta और Snapchat जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी फ्री यूजर्स को पेड सब्सक्राइबर में कन्वर्ट के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं।

YouTube को प्रीमियम लाइट से फायदा?

इस बीच देखा जाए तो प्रीमियम लाइट शायद YouTube के लिए मुख्य रेवेन्यू सोर्स नहीं बनेगा, लेकिन यह सब्सक्रिप्शन बढ़ाने और Ad Free Viewing का एक प्रभावी तरीका साबित हो सकता है। भले ही कुछ प्रतिशत यूजर्स ही इस प्लान के लिए साइन अप करें, फिर भी उम्मीद है कि YouTube के रेवेन्यू में लाखों की  बढ़ोतरी हो सकती है।

ऐसे में वह यूजर्स जो अनावश्यक Ads से परेशान हैं, उनके लिए प्रीमियम लाइट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

____________________________________________________________

                                        SUMMARY 

YouTube ने हाल ही में अपनी Premium Lite Plan को अमेरिका में लॉन्च किया है। यह खासकर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो बिना पूरी कीमत चुकाए ऐड फ्री एक्सपीरियंस चाहते हैं। यह प्लान $7.99 प्रति माह की है और इसमें अधिकांश विज्ञापनों को हटा दिया गया है। हालांकि, इसमें प्रीमियम प्लान के अतिरिक्त फीचर्स नहीं हैं। यह योजना YouTube सब्सक्रिप्शन बढ़ाने का एक प्रभावी तरीका हो सकता है।


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online