मोबाइल टेक्नोलॉजी की लगातार विकसित हो रही दुनिया में Xiaomi ने अपने नवीनतम बजट स्मार्टफोन Redmi A4 5G के लॉन्च के साथ एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट से लैस, यह डिवाइस किफायती कीमत पर प्रभावशाली प्रदर्शन और कनेक्टिविटी देने का वादा करता है। इस फोन की कीमत को देखते हुए, Redmi A4 5G प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन बाजार में एक आकर्षक विकल्प है।

आइए जानते हैं इस फोन (Redmi A4 5G) में क्या हैं खास फीचर्स और कीमत।
Redmi A4 5G की भारत में कीमत
Xiaomi ने बताया है कि Redmi A4 5G की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। मार्केट में इस फ़ोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi India के अध्यक्ष मुरलीकृष्णन ने कहा कि यह डिवाइस सभी के लिए 5G के दृष्टिकोण को दर्शाता है और हर भारतीय के लिए उन्नत तकनीक को सुलभ बनाने में Xiaomi का एक महत्वपूर्ण कदम हैं। बता दें की यह लॉन्च भारत में Xiaomi की स्थापना की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया गया था।
क्या होंगी Redmi A4 5G की स्पेसिफिकेशन (संभावित)?
बैटरी
Redmi A4 5G की बैटरी की बात करें तो यह 5000mAh की बैटरी है जो 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यदि यह सच है, तो यह 10W A3 एडॉप्टर से तेज़ चार्जर होगा।
कैमरे
इस फोन में 8 मेगापिक्सल सेंसर से सेल्फी ली जा सकती है। इस फोन के डेमो से पता चलता है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी सेंसर है। यह पिछले दो 8MP + 0.08MP से एक बड़ा कदम है।
डिस्प्ले
इस बजट फोन के डिस्प्ले की बात करें तो फोन के फ्रंट में HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का एलसीडी पैनल हो सकता है। यह Redmi A3 4G जैसा ही एक फीचर है।
प्रोसेसर
बताते चलें की ओरिजिनल स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 को जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था। यइसमें 2 2GHz तक क्लॉक स्पीड वाले दो Cortex-A78 परफॉर्मेंस कोर और 1.8 GHz तक क्लॉक स्पीड वाले छह Cortex-A55 परफॉर्मेंस कोर शामिल हैं। साथ ही यह LPDDR4x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज को भी सपोर्ट करता है।
डिज़ाइन
यहां बताए गए सभी स्पेसिफिकेशन के अलावा यह फोन अपने डिजाइन के कारण भी एक अच्छा विकल्प है। फोन के पीछे एक गोल कैमरा आइलैंड है। Redmi A3 (4G) में एक गोल रियर कैमरा पैनल भी है। Redmi A4 5G पैनल चमकदार दिखता है। दायीं ओर वॉल्यूम बटन और पावर बटन है। वही A3 का पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर के रूप में भी काम करता है। इसके अलावा इस फोन में बायोमेट्रिक सॉल्यूशन भी है।
यह फोन के दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। जिसमें एक डार्क है और दूसरा लाइट। साथ ही फोन के हेड में 3.5mm हेडफोन जैक भी उपलब्ध है।
_________________________________________________________
SUMMARY
Xiaomi ने अपने बजट स्मार्टफोन Redmi A4 5G को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी, और यह 5000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, और 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले पेश करता है। यह फोन भारतीय बाजार में Xiaomi की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर लॉन्च हुआ था।
