व्हाट्सएप हाल ही में एक और प्राइवेसी अपडेट लॉन्च करने जा रहा है। दरअसल iOS बीटा वर्जन में कंपनी एक नया फीचर टेस्ट कर रही है, जिसमें यूज़र अब यूज़रनेम से चैट कर सकेंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर से फोन नंबर शेयर किए बिना बातचीत मुमकिन होगी। यह अनजान कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप चैट्स के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

क्या है WhatsApp Username फीचर?
इस नए फीचर से अब यूज़र्स चैट में अपना फ़ोन नंबर छुपा सकेंगे। इसकी जगह वे एक यूनिक यूज़रनेम या हैंडल सेट कर पाएंगे। हालांकि, इस हैंडल को बनाने के लिए कुछ नियमों का पालन करना ज़रूरी होगा। जैसे कि
- इसमें कम से कम एक अक्षर शामिल होना चाहिए।
- आप छोटे अक्षर (a–z), नंबर (0–9), डॉट (.) और अंडरस्कोर (_) इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यूज़रनेम की लंबाई 3-30 कैरेक्टर के बीच होनी चाहिए।
- डोमेन जैसे .com नहीं जुड़ सकते।
- यह डॉट से शुरू या खत्म नहीं हो सकता, और लगातार दो डॉट भी नहीं चलेंगे।
- पहले से लिए गए यूज़रनेम दोबारा इस्तेमाल नहीं होंगे।
- अगर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में कोई हैंडल पहले से है, तो वो भी ब्लॉक रहेगा।
- एक बार सही यूज़रनेम चुनने के बाद, WhatsApp आपको एक कन्फर्मेशन स्क्रीन दिखाएगा। इससे आपका नया हैंडल आपके अकाउंट से लिंक हो जाएगा।
WhatsApp Web पर भी आएगा यूज़रनेम फीचर
WhatsApp अब वेब वर्शन के लिए भी यूज़रनेम फीचर ला रहा है। इस अपडेट से यूज़र्स अपने मनपसंद यूज़रनेम की उपलब्धता चेक कर सकेंगे। चाहें तो इसे पहले से बुक भी कर पाएंगे। इसका मतलब है कि लॉन्च से पहले यूज़र्स को अपना नाम सुरक्षित करने का मौका देना। इससे यूज़र एक्सपीरियंस और बेहतर होगा।
प्राइवेसी और ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा
WhatsApp ने एक नया सिस्टम लॉन्च किया है जो यूज़रनेम पर काम करता है। इसका मकसद है आपको बेहतर प्राइवेसी देना। जब आप अपना यूज़रनेम एक्टिव करेंगे, तो चैट में आपका फोन नंबर दिखाने की बजाय यह नाम ही नजर आएगा। इससे आपकी पहचान और सुरक्षित रहेगी। यूज़रनेम चेंज करने पर सिस्टम अपने आप एक नोटिफिकेशन भेजेगा। यह नोटिफिकेशन आपकी सभी चल रही बातचीत में दिखेगा।
Summary
व्हाट्सएप का नया यूजरनेम फीचर पहचान और प्राइवेसी में बड़ा बदलाव लाएगा। इसके जरिए फोन नंबर हाइड किया जा सकेगा। साथ ही, स्ट्रिक्ट यूजरनेम नियम लागू होंगे ताकि सुरक्षा बनी रहे। इसका उद्देश्य यूजर्स को एक सुरक्षित और आसान अनुभव देना है। यह फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी होगा।
