1 जून से इन Android और iPhones पर बंद होगा WhatsApp, यहां चेक करें लिस्ट!


Bhawna Mishra

Bhawna Mishra

Jun 03, 2025


व्हाट्सएप एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। 1 जून 2025 से कई पुराने स्मार्टफोन्स पर इसका सपोर्ट बंद हो जाएगा। इसका मकसद ऐप की परफॉर्मेंस और सुरक्षा को बेहतर बनाना है। पहले यह अपडेट 5 मई को लागू होने वाला था। हालांकि यूज़र्स को तैयारी का वक्त देने के लिए तारीख आगे बढ़ा दी गई।

आइए जानते है, इन अपडेट्स से कौनसे डिवाइस सबसे अधिक प्रभावित होंगे-

कौन से डिवाइस होंगे प्रभावित?

व्हाट्सएप अब यूजर्स के लिए मिनिमम सिस्टम रिक्विरेमेंट बढ़ा रहा है। जैसे- 

  • iPhone यूज़र्स के लिए अब iOS 15.1 या इसका अपडेटेड वर्शन जरूरी होगा।
  • Android यूज़र्स को Android 5.1 या अपडेटेड वर्शन चाहिए होगा।

इन डिवाइस पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप:

ऐसे iPhone, जिनमें iOS 15.1 से पुराना वर्शन है।

ऐसे Android फोन, जिनमें Android 5.0 या इससे पुराना सिस्टम है। जैसे:

  • Samsung Galaxy S3
  • HTC One X
  • Sony Xperia Z

बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि iPhone 6s, 6s Plus और iPhone SE (फर्स्ट जनरेशन) पर WhatsApp काम नहीं करेगा। हालांकि यह दावा गलत है। ये डिवाइस अभी भी iOS 15.8.4 को सपोर्ट करते हैं। फिलहाल, ये फोन WhatsApp के साथ पूरी तरह कम्पैटिबल हैं।

WhatsApp क्यों बंद कर रहा है पुराने स्मार्टफोन का सपोर्ट?

WhatsApp समय-समय पर अपने प्लेटफॉर्म को अपडेट करता है। जैसे-

  • WhatsApp लगातार सुरक्षा और एन्क्रिप्शन को बेहतर बना रहा है।
  • WhatsApp कि सबसे बड़ी प्राथमिकता 3 बिलियन से ज्यादा यूज़र्स को आसान और भरोसेमंद अनुभव देना है।
  • यह वीडियो कॉलिंग और एडवांस्ड यूजर इंटरफेस जैसे नए फीचर्स के लिए भी तैयार हो रहा है।

हालांकि, पुराने स्मार्टफोन में हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर की लिमिटेशन होती हैं। ऐसे डिवाइस नए फ़ीचर्स के साथ तालमेल नहीं बैठा पाते। इसी वजह से WhatsApp कुछ पुराने मॉडलों का सपोर्ट बंद कर रहा है।

अगर आपका डिवाइस भी प्रभावित है? तो क्या करें 

1. अपना डिवाइस अपग्रेड करें

iOS 15.1 या Android 5.1 और उससे नए वर्शन वाले फोन पर स्विच करें। कुछ बजट-फ्रेंडलीऑप्शन इस प्रकार है- 

iPhone SE (सेकंड और थर्ड जनरेशन)

मिड-रेंज Android फोन (जैसे Pixel, Samsung A सीरीज़, आदि)

2. iOS अपडेट करें

पुराने iPhone (जैसे 6s या SE फर्स्ट जनरेशन) के लिए iOS 15.8.4 पर अपडेट करें, अगर उपलब्ध हो- 

सेटिंग > जनरल > सॉफ़्टवेयर अपडेट

3. विकल्पों पर विचार करें

टेलीग्राम और सिग्नल जैसे कुछ ऐप पुराने डिवाइस को सपोर्ट कर सकते हैं। लेकिन इन्हें इस्तेमाल करने से पहले साइट पर कम्पेटिबिलिटी जरूर चेक करें।”

4. चैट का बैकअप लें

1 जून से पहले अपनी चैट का बैकअप लें। बैकअप के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें- 

iCloud (iPhone)

Google Drive (Android)

WhatsApp > सेटिंग > चैट > चैट बैकअप पर जाएं।

इंडस्ट्री में बदलते ट्रेंड का असर

ऐप डेवलपर्स अब पुराने सिस्टम को सपोर्ट करना बंद कर रहे हैं। इसकी वजह है यूज़र्स के बिहेवियर में बदलाव। Apple का कहना है कि सिर्फ 5% एक्टिव iPhone ही iOS 15 या उससे पुराने वर्शन पर चल रहे हैं। ऐसे में ज़्यादातर यूज़र्स पर इसका असर नहीं होगा। लेकिन जहां अब भी पुराने डिवाइस इस्तेमाल हो रहे हैं,  वहां यूज़र्स के लिए इन ऐप्स को एक्सेस करना मुश्किल हो सकता है।

यदि आप अपने फ़ोन की कम्पैटिबिलिटी को लेकर श्योर नहीं हैं,  तो ये आसान स्टेप्स फॉलो करें:

iPhone यूजर्स के लिए- 

Settings > General > About

Android यूजर्स के लिए- 

Settings > About Phone

अधिक जानकारी के लिए WhatsApp के ऑफिशियल सपोर्ट पेज पर जरूर जाएं। बैकअप के लिए जून तक का इंतज़ार न करें। अभी अपनी चैट का बैकअप लें और फोन की कम्पैटिबिलिटी चेक करें।

Summary

WhatsApp 1 जून 2025 से पुराने स्मार्टफोन्स का सपोर्ट बंद कर रहा है। इसका उद्देश्य ऐप की सुरक्षा और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाना है। iPhone के लिए अब iOS 15.1 और Android के लिए 5.1 या नया वर्शन जरूरी होगा। Samsung Galaxy S3 जैसे पुराने डिवाइस इस ऐप को सपोर्ट नहीं करेंगे। ऐसे यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे डिवाइस अपडेट करें और चैट का बैकअप तुरंत लें।


Bhawna Mishra
Bhawna Mishra
  • 419 Posts

She is a seasoned writer with a passion for Storytelling and a keen interest in diverse topics. With 2.5 years of experience, she excels in writing about Tech, Sports, Entertainment, and various Niche topics. Bhawna holds a Postgraduate Degree in Journalism and Mass Communication from St Wilfred’s College of Jaipur.

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online