भारतीय रेलवे में बीते दस सालों में कई अहम बदलाव किए गए हैं। मोदी सरकार के नेतृत्व में ट्रैक और स्टेशन दोनों को बेहतर किया जा रहा है। यह सभी सुधार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किए गए है। इसी कड़ी में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन एक नया कदम है। यह ट्रेन हावड़ा से कामाख्या के बीच चलती है। फिलहाल ट्रेन में सिर्फ वेज भोजन मिलता है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईस्टर्न रेलवे नॉन-वेज ऑप्शन शुरू करने की योजना बना रहा है।

ईस्टर्न रेलवे में जल्द मिलेगा नॉन-वेज फूड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फैसला पश्चिम बंगाल बीजेपी की डिमांड के बाद लिया गया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इस मुद्दे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की। जिसके बाद, उन्होंने वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस में नॉन-वेज भोजन शुरू करने का अनुरोध किया था। रेल मंत्री ने इस बात पर सहमति जताई। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि रेलवे में नॉन-वेज फ़ूड ऑप्शन जल्द उपलब्ध होंगे। इस संबंध में अगले दो से तीन दिन में एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
BJP और TMC विवाद के बीच ट्रेन मेन्यू में बदलाव
हावड़ा-गुवाहाटी (कामाख्या) वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस में नॉन-वेज फूड परोसने फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन किया था। इस ट्रेन का कमर्शियल ऑपरेशन 22 जनवरी से शुरू हुआ। हालांकि लॉन्च से पहले ही इसे लेकर कई विवाद खड़े हो गए। तृणमूल कांग्रेस ने सिर्फ वेज खाना देने पर बीजेपी की कड़ी आलोचना की। जिसे देखते हुए रेलवे ने मेन्यू में आवश्यक बदलाव किए।
सुकांत मजूमदार ने नई वंदे भारत ट्रेन में देरी की वजह बताई
पश्चिम बंगाल और असम में नॉन-वेज खाने को रोज़ाना की डाइट का हिस्सा माना जाता है। इन राज्यों में आमतौर पर मछली, मांस और अंडे खाए जाते हैं। यहां तक कि कामाख्या मंदिर या अन्य काली मंदिरों में नॉन-वेज खाना खाने या चढ़ाने पर कोई रोक नहीं है।
ऐसे में ईस्टर्न रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि ट्रेन में नॉन-वेज डिशेज़ जल्द ही शुरू होंगी। इस मामले पर तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि ट्रेन में सिर्फ वेजीटेरियन खाना देना बंगाली खाने की संस्कृति पर हमला है। बालुरघाट सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अभी नई शुरू हुई है। इसलिए पहले दिन सभी सर्विस शुरू नहीं हो सकीं। उन्होंने बताया कि नॉन-वेज ऑप्शन जल्द ही पैसेंजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
Summary:
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए पिछले दस सालों में कई बदलाव किए हैं। इसी कड़ी में हावड़ा–गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू हुई। शुरुआत में इसमें सिर्फ वेज खाना मिलता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईस्टर्न रेलवे अब नॉन-वेज ऑप्शन भी लॉन्च करेगा। पश्चिम बंगाल और असम की डाइट को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है। नॉन-वेज डिशेज़ जल्द ही उपलब्ध होंगी।
