भारतीय रेलवे एक और नई ट्रेन सेवा की शुरुआत करने जा रही है। हावड़ा और दिल्ली के बीच चलने वाली यह अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) जल्द ही पटरी पर उतरेगी। यह ट्रेन मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी। इसका उद्देश्य पूर्वी भारत को देश की राजधानी से बेहतर तरीके से कनेक्ट करना है।

बता दें कि अमृत भारत एक्सप्रेस को वंदे भारत ट्रेन के किफायती विकल्प के तौर पर लाया जा रहा है। इसे खासतौर पर आम यात्रियों और लोअर मिडिल इनकम ग्रुप को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।
हावड़ा से दिल्ली तक नया सफर
रेलवे की यह पहल लंबी दूरी की यात्रा को और बेहतर बनाने पर केंद्रित है। किराया ऐसा रखा गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें। यह ट्रेन 13065 ‘हावड़ा–आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस‘ के नाम से चलेगी। वापसी में इसे ‘13066 आनंद विहार टर्मिनल–हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस’ कहा जाएगा।
क्या रहेंगे ट्रेन के मुख्य रूट?
यह सर्विस देश के उन रूट से होकर गुजरेगी, जहां यात्रियों की आवाजाही सबसे ज्यादा रहती है। बिज़नेस और डेली कम्यूटर्स को इससे सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है।
ट्रेन बांडेल से गुजरेगी। बर्धमान इसका एक प्रमुख स्टॉप होगा। आसनसोल भी इस सफर का अहम पड़ाव बनेगा। जिसके बाद यह ट्रेन ‘पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन’ से होकर लखनऊ रुकेगी। लखनऊ होते हुए ट्रेन दिल्ली की ओर बढ़ेगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस ने शुरू की वीकली सर्विस
यह अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 25 कमर्शियल स्टॉप पर रुकेगी। इससे पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली NCR के यात्रियों के लिए सफर आसान होगा। हर किसी को सुविधाजनक स्टॉपेज की सुविधा मिलेगी। मुख्य स्टॉपेज में दुर्गापुर, आसनसोल, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी, गया, कोडरमा, धनबाद शामिल हैं। इसके अलावा वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, हापुड़ और गाजियाबाद भी इस रूट पर हैं।
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पूरा शेड्यूल
यह ट्रेन हफ्ते में एक बार चलेगी। ट्रेन नंबर 13065 हर गुरुवार को 23:10 बजे हावड़ा से रवाना होगी। यह शनिवार को 02:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल (ANVT) पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन नंबर 13066 हर शनिवार को 05:15 बजे ANVT से रवाना होगी। यह रविवार को 10:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी। रेलवे के अनुसार, यह शेड्यूल ओवरनाइट ट्रैवेलिंग को सुविधाजनक बनाने के लिए प्लान किया गया है।
20 कोच और बेहतर राइड क्वालिटी
अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 20 कोच होंगे। इनमें स्लीपर और जनरल क्लास कोच शामिल हैं। इन कोच को यात्रियों के लिए आरामदायक और बेहतर राइड क्वालिटी देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ट्रेन के रूट पर CTS और पानी भरने की सुविधा भी होगी। इससे लंबी यात्रा के दौरान ट्रेन मेंटेनेंस और यात्रियों की सुविधा बनी रहेगी। मॉडर्न डिजाइन और कई स्टॉपेज के साथ, हावड़ा–दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस यात्रियों के लिए एक बजट-फ्रेंडली विकल्प साबित होगी।
Summary:
हावड़ा–दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस एक आधुनिक और बजट-फ्रेंडली लंबी दूरी की ट्रेन है। इसमें 20 कोच हैं। ट्रेन पांच राज्यों में 25 स्टॉपेज पर रुकेगी। यह ट्रेन हावड़ा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच हर हफ्ते चलेगी। इसे वंदे भारत का किफायती विकल्प माना जा रहा है। रेलवे के अनुसार, यह सेवा कनेक्टिविटी बढ़ाएगी और यात्रियों को एक बजट फ्रेंडली ट्रैवेलिंग ऑप्शन देगी।
