US Immigration Update: पासपोर्ट के साथ अब Facial Biometrics अनिवार्य, ग्रीन कार्ड होल्डर्स भी शामिल


Bhawna Mishra

Bhawna Mishra

Dec 30, 2025


अमेरिका अपनी बॉर्डर सिक्योरिटी में कुछ अहम बदलाव करने जा रहा है। इस बदलाव के तहत, अब हर नॉन अमरीकी सिटीजन्स की कड़ी जांच की जाएगी। इतना ही नहीं, बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन भी अनिवार्य होगा। 26 दिसंबर 2025 से, US कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) हर नॉन-यूएस ट्रैवलर का बायोमेट्रिक डेटा इकट्ठा करेगा। यह नियम एयरपोर्ट, सी पोर्ट और लैंड बॉर्डर सभी जगह लागू होगा।

बायोमेट्रिक डेटा अब सभी के लिए अनिवार्य

बता दें कि अब कुछ सिटीजन्स के लिए बायोमेट्रिक छूट खत्म हो रही है। इस लिस्ट में 14 साल से कम उम्र के बच्चे, 79 साल से ऊपर के एडल्ट, डिप्लोमेट और ज्यादातर कनाडाई पैसेंजर्स भी शामिल हैं। बायोमेट्रिक डेटा में तस्वीरें, फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन शामिल हैं। डेटा ट्रैवलर वेरिफिकेशन सर्विस के जरिए वेरिफाई किया जाएगा। 

वही US सिटीजन चाहें तो बायोमेट्रिक प्रक्रिया से बाहर रह सकते हैं। इसके बजाय वे मैनुअल पासपोर्ट जांच करवा सकते हैं।

US में ग्रीन-कार्ड होल्डर्स पर सख्त निगरानी

अमेरिकी सरकार ग्रीन-कार्ड होल्डेर्स और ऐप्लिकैंट्स की कड़ी जांच शुरू कर रहा है। खासकर उन 19 देशों के लोगों पर ध्यान है, जिन्हें सेफ्टी के चलते अलग से आइडेंटिफाई किया गया है। 

इस मामले में अधिकारियों ने कहा है कि इंटरनेशनल ट्रेवल पर अब ज्यादा नजर रखी जाएगी। साथ ही, 2021 तक के पुराने मामलों को भी दोबारा रिव्यु किया जाएगा। ऐसे में कुछ ऐप्लिकैंट्स को दोबारा इंटरव्यू और स्क्रूटिनी का सामना करना पड़ सकता है। 

USCIS ने कई देशों के ग्रीन कार्ड पर लगाई रोक

हाल ही में USCIS ने कुछ खास देशों के लोगों के ग्रीन कार्ड, सिटीजनशिप और असाइलम एप्लीकेशन को पर रोक लगा दी हैं। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए यह कदम उठाना जरूरी था। उनका मानना है कि दुनिया भर के बदलते हालात को देखते हुए इमिग्रेशन नियमों को और भी सख्त बनाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, अमेरिका में रहना एक विशेषअधिकार है। इसलिए अब हर एप्लिकेशन की ठीक तरह से स्क्रूटिनी की जाएगी। 

अमेरिका ने 19 देशों पर लगाया Travel Ban

बताते चलें की अमेरिका 1 जनवरी, 2026 से इन इमिग्रेशन नियमों में बदलाव करने जा रहा है। अब 19 देशों के नागरिकों की एंट्री पर पूरी या आंशिक बैन लगा दी गई है। इनमें से 12 देशों पर पूरी तरह बैन होगा। इन देशों में अफगानिस्तान, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल हैं।

वही अन्य 7 देशों जैसे क्यूबा, सिएरा लियोन, लाओस और वेनेजुएला पर कुछ पाबंदियां रहेंगी। यह अमेरिका के इमिग्रेशन हिस्ट्री के सबसे बड़े बदलावों में से एक माना जा रहा है। 

Summary:

अमेरिका अपनी बॉर्डर और इमिग्रेशन नियमों में बड़े बदलाव करने जा रहा है। 26 दिसंबर 2025 से हर नॉन-यूएस ट्रैवलर का बायोमेट्रिक डेटा अनिवार्य हो गया है। ग्रीन-कार्ड होल्डर्स और 19 देशों के नागरिकों की कड़ी जांच होगी। USCIS ने कुछ देशों के ग्रीन कार्ड, सिटीजनशिप और साइलम एप्लीकेशन रोक दिए हैं। 1 जनवरी 2026 से 19 देशों के नागरिकों की एंट्री पर बैन लागू होगा। सेफ्टी और ट्रेवल सुरवेलियन्स को मजबूत किया जा रहा है।


Bhawna Mishra
Bhawna Mishra
  • 448 Posts

She is a seasoned writer with a passion for Storytelling and a keen interest in diverse topics. With 2.5 years of experience, she excels in writing about Tech, Sports, Entertainment, and various Niche topics. Bhawna holds a Postgraduate Degree in Journalism and Mass Communication from St Wilfred’s College of Jaipur.

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online