सैन्य विमानों से अमेरिका ने Illegal Indian Immigrant की वापसी शुरू की, पढ़े डिटेल्स!


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Mar 09, 2025


अमेरिका के ट्रम्प प्रशासन द्वारा अवैध माइग्रेंट्स के खिलाफ चलाए जा रहे कड़े कदमों के तहत, एक अमेरिकी सैन्य विमान ने भारत के लिए उड़ान भर ली है, जिसमें अवैध भारतीय अप्रवासियों को उनके देश वापस भेजा जा रहा है। अमेरिकी ऑफिसर के अनुसार, C-17 विमान ने सोमवार को उड़ान भरी और इसे भारत पहुंचने में 24 घंटे से अधिक का समय लगेगा। 

बता दें की अमेरिकी सरकार ने अब तक 1.5 मिलियन इमिग्रेंट्स की पहचान की है, जिनमें 18,000 भारतीय नागरिक हैं।

अमेरिका में इंडियन इमिग्रेंट्स की संख्या में वृद्धि

Pew Research Centre के आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 725,000 भारतीय नागरिक इस समय  USA में अवैध रूप से रह रहे हैं। यह संख्या भारत को Mexico और El Salvador के बाद अवैध प्रवासियों के मामले में तीसरे स्थान पर रखती है। हालांकि कई भारतीय नागरिक काम या पढाई के लिए कानूनी रूप से अमेरिका आते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अपने वीजा वैलिडिटी खत्म होने के बाद भी वहां रुक जाते हैं या बिना डाक्यूमेंट्स के बॉर्डर पार कर जाते हैं।

डिपोर्टेशन प्लान पर भारत की प्रतिक्रिया

इस पुरे मामले पर भारत सरकार ने डिपोर्टेड व्यक्तियों की पहचान वेरीफाई करने के प्रति अपनी पूरी सहमति जताई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह स्पष्ट किया कि भारत हमेशा अपने नागरिकों की वापसी स्वीकार करता है, यदि उनकी पहचान को आईडेंटिफाई हो जाती है। हालांकि, वेरफिकेशन की प्रक्रिया में कुछ समय लगता है, और वर्तमान में निर्वासित भारतीयों की सटीक संख्या अभी तक  स्पष्ट नहीं हो पाई है।

ट्रम्प और मोदी ने इमीग्रेशन पॉलिसी पर की चर्चा 

हाल ही में एक फ़ोन कॉल के दौरान, ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों के डिपोर्टेशन के मुद्दे पर चर्चा की। इस मामले पर बात करते हुए अमरीकी राष्ट्रपति ने दावा किया है कि मोदी अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की सुगम वापसी सुनिश्चित करेंगे। बता दें की फिलहाल अमेरिका बड़े पैमाने पर डिपोर्टेशन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, और ऐसे में इललीगल माइग्रेंट को उनके देशों में वापस भेजने के लिए सैन्य विमानों का उपयोग किया जा रहा है।

अमेरिका ने निर्वासन अभियान का विस्तार किया

बताते चलें की अमेरिका ने नई इमीग्रेशन पॉलिसी के चलते अपने डिपोर्टेशन अभियान का विस्तार किया है। भारत के अलावा, पेंटागन ने ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरास जैसे कई देशों के लिए  डिपोर्टेशन फ्लाइट शुरू की गई हैं। El Paso और San Diego. से 5000 से अधिक प्रवासियों को पहले ही उनके देशों में वापस भेजा जा चुका है। ऐसे में यह कहा जा सकता है की अमेरिकी सरकार इललीगल इमीग्रेशन को नियंत्रित करने के लिए अपनी बॉर्डर सिक्योरिटी पॉलिसी में इसे उच्च प्राथमिकता दे रही है।

____________________________________________________________

                                  SUMMARY

अमेरिका ने अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजने के लिए सैन्य विमानों का इस्तेमाल करना शुरू किया है। ट्रम्प प्रशासन की इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत, C-17 विमान ने भारतीय नागरिकों को वापस भेजने के लिए उड़ान भरी। भारत सरकार ने इन नागरिकों की पहचान वेरीफाई करने पर सहमति जताई है। अमेरिका ने अपनी डिपोर्टेशन योजना का विस्तार किया है, जिसमें कई देशों को शामिल किया गया है।


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online