Union Budget 2024: 5 सस्ते और महंगे होने वाले Items


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Jul 24, 2024


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को साल 2024 का पहला बजट (Budget 2024-25) पेश किया। माना जा रहा है कि इस बजट की घोषणा में सरकार ने मुख्य रूप से रोजगार, युवा, महिला और किसानों पर फोकस किया हैं। साथ ही मिडिल क्लास और सैलरीड केटेगरी को भी इनकम टैक्स में छूट दी गई हैं। बजट में आम आदमी के लिए क्या खास होगा? इस साल कौन से उत्पाद सस्ते और कौन से महंगे होंगे

Union Budget 2024: 5 सस्ते और महंगे होने वाले Items

यहां बजट 2024 की पांच महत्वपूर्ण वस्तुओं की सूची देखें, जिनकी कीमत में हमे बदलाव देखने को मिलेगा- 

Union Budget 2024: कौनसी वस्तुएं हुई सस्ती ?

मोबाइल डिवाइस (Mobile Devices)

मोबाइल फोन और मोबाइल चार्जर पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 15 फीसदी कर दी गई  है।

कैंसर की दवाएँ (Cancer Drugs)

कैंसर के उपचार की तीन अतिरिक्त दवाओं (ट्रैस्टुज़ुमैब, डेरेकस्टेकन, ओसिमर्टिनिब) को टैरिफ से छूट दी गई है।है।

सोना और चाँदी (Gold & Silver)

चाँदी और सोने पर सीमा शुल्क घटाकर 6% कर दिया गया है।

प्लेटिनम (Platinum)

प्लैटिनम पर सीमा शुल्क घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया गया है।

सी फ़ूड (Sea Food)

कुछ प्रकार के ब्रूडस्टॉक, झींगा और मछली फ़ीड के लिए मूल टैरिफ दर को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।

Budget 2024: ये वस्तुएं हुई महंगी

  • इम्पोर्टेड छत्तरी 
  • लेबोरेटरी केमिकल्स 
  • प्लास्टिक उत्पादों पर ड्यूटी बढ़ा दी गई है।
  • अमोनियम नाइट्रेट पर शुल्क दर 7.5% से बढ़ाकर 10% कर दी गई है।
  • सरकार ने कुछ टेलीकॉम उपकरणों पर मूल सीमा शुल्क 10% से बढ़ाकर 15% कर दिया है।

इसी बीच वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की गई कि नई कर व्यवस्था में कर्मचारियों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन कि लिमिट 50,000 रुपये से बढ़कर 75,000 रुपये रुपये कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने फैमिली पेंशन पर टैक्‍स छूट की लिमिट को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का भी प्रस्ताव रखा। 

यहां दी गई प्रमुख वस्तुओं की कीमतों में वर्ष 2024-25 में बदलाव देखने को मिलेगा। मोबाइल फोन और कैंसर की दवाओं जैसी आवश्यक वस्तुओं पर टैरिफ कम करके, बजट (Union Budget 2024) का लक्ष्य आवश्यक वस्तुओं को और अधिक किफायती बनाना है। प्लास्टिक और दूरसंचार जैसी वस्तुओं पर उच्च आयात शुल्क भी निश्चित रूप से स्थानीय उत्पादन को प्रोत्साहित करेगा।

____________________________________________________________


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online