ब्रिटेन सरकार वैश्विक स्तर पर टॉप टैलेंट को देश में लाने की तैयारी कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर दुनिया भर के बेस्ट साइंटिस्ट, एकेडेमिक्स और डिजिटल एक्सपर्ट्स के लिए वीज़ा फीस पूरी तरह (Free Work Visa in UK) हटाने पर विचार कर रहे हैं। दरअसल इस पहल के पीछे सरकार का उद्देश्य ऐसे प्रोफेशनल्स को आकर्षित करना है, जो दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज से एसोसिएटेड है या किसी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के विजेता रहे है।

Visa Fees में कटौती क्यों जरूरी है?
वर्तमान में, वीज़ा फीस कई इंटरनेशनल प्रोफेशनल्स के लिए रुकावट बनकर सामने आ रहे है। खासकर उन लोगों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। ऐसे में वीज़ा फीस कम करने से UK पहले की तुलना में ज्यादा टैलेंट को आकर्षित कर सकेगा। इससे कंपनियों को बेहतर और हाई स्किल्ड कैंडिडेट्स तक पहुंचने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं, एक्सपर्ट्स का तो यह भी मानना है कि इससे UK दुनियाभर में टैलेंट हब बनकर सामने आएगा।
बिजनेस और इनोवेशन को बढ़ावा
इंडस्ट्री लीडर्स का कहना हैं कि वीज़ा नियमों में बदलाव कंपनियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। Hays UK&I के चीफ डेविड कर्टिस बताते हैं कि इससे कंपनियां टैलेंट का बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगी। वही कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि खासकर टेक्नोलॉजी, साइंस और रिसर्च सेक्टर्स में काम करने वाली कंपनियों को यह कदम मदद करेगा। देखा जाए तो इन क्षेत्रों में टैलेंट की काफी कमी है, ऐसे में आसान वीज़ा प्रक्रिया से यह समस्या कम होगी।
एम्प्लॉयर्स व HR डिपार्टमेंट पर नए नियमों का प्रभाव
ब्रिटिश सरकार के इस फैसले से ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट के लिए दुनिया भर के टैलेंट तक पहुंच आसान हो जाएगी। साथ ही रिक्रूटमेंट प्रोसेस का काम भी सरल होगा। हालांकि, हायरिंग टीम को इमीग्रेशन पॉलिसी का भी पालन करना होगा। जैसे कि जिन कर्मचारियों का वीजा वह स्पांसर करती हैं, उनकी जानकारी ब्रिटिश अधिकारियों के साथ शेयर करनी होगी। वीज़ा फीस कम होने पर खासकर स्टार्टअप्स और छोटे बिजनेस (SMEs) को खास फायदा होगा।
अगर ये नियम लागू हुए, तो ब्रिटेन की इमीग्रेशन पॉलिसी में मेजर बदलाव होगा। इससे ब्रिटेन को दुनिया के टॉप टैलेंट को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। कैंडिडेट्स के लिए वीज़ा लेना आसान और किफायती होगा। साथ ही, साइंस और टेक्नोलॉजी के सेक्टर में भी ब्रिटेन की स्थिति मजबूत होगी।
Summary:
ब्रिटेन सरकार दुनिया भर के टॉप टैलेंट्स और एक्सपर्ट्स के लिए वीज़ा फीस रिमूव करने पर विचार कर रही है। इसका उद्देश्य ब्रिटेन को ग्लोबल इनोवेशन और ग्रोथ सेंटर बनाना है। वीज़ा फीस कम होने से ज्यादा स्किल्ड कैंडिडेट्स ब्रिटेन आ सकेंगे। इससे टेक्नोलॉजी और रिसर्च सेक्टर को खासा फायदा होगा। स्टार्टअप्स और छोटे बिज़नेस (SMEs) को भी लाभ मिलेगा। जिससे ब्रिटेन की ग्लोबल स्थिति और मजबूत होगी।
