अमेरिका ने एक बार फिर अपने बहुचर्चित ‘पब्लिक चार्ज’ नियम को दोबारा लागू किया है। अब दुनिया भर कि US एम्बेसी और कांसुलेट्स वीज़ा एप्लीकेंट्स की स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति की सख्त जांच करेंगे। यह फैसला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नई इमीग्रेशन पॉलिसी का हिस्सा माना जा रहा है। इस कदम के बाद टेम्पररी वीज़ा और परमानेंट रेजीडेंसी पाना पहले से ज्यादा मुश्किल हो सकता है।

वीज़ा मंजूरी के लिए किन बातों पर नज़र
फॉक्स न्यूज़ से बातचीत के दौरान US डिपार्टमेंट ने कहा है कि नया नियम आत्मनिर्भरता पर जोर देता है। अमेरिकी इमीग्रेशन लॉ में यह बहुत जरूरी है। जिससे आवेदक भविष्य में सरकारी मदद पर निर्भर न रहें।
ऐसे में इन नियमों के अनुसार, वीज़ा ऑफिसर्स अब किसी भी एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए ऑफिसर्स महत्वपूर्ण फैक्टर्स का मूल्यांकन करेंगे। इनमें शामिल हैं-
– आयु और स्वास्थ्य
– अंग्रेज़ी बोलने की क्षमता
– नौकरी और आर्थिक स्थिति
– पहले ली गई कोई सरकारी मदद
– लंबी बीमारी या मेडिकल इमरजेंसी
अब स्वास्थ्य भी तय करेगा वीज़ा एलिजिबिलिटी
एबीसी न्यूज़ के अनुसार, नए नियम के तहत डायबटीज़, मोटापा और अन्य पुरानी बीमारियां अब वीज़ा रिजेक्शन का कारण बन सकती हैं। इससे पहले चिकित्सा जांच केवल संक्रामक बीमारियों और टीकाकरण पर बेस्ड है। इमीग्रेशन एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि यह नया नियम परेशानी का कारण बन सकता है ।
खास तौर पर निम्न-आय वाले आवेदकों और ग्रीन कार्ड एप्लीकेंट्स के लिए। अब उन्हें न केवल स्वास्थ्य नहीं बल्कि मजबूत आर्थिक स्थिति का सबूत भी देना होगा।
कैथोलिक लीगल इमिग्रेशन नेटवर्क के सीनियर वकील चार्ल्स व्हीलर ने कहा कि यह नियम सभी पर लागू होगा। लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर टेम्पररी रेजिडेंट्स पर पड़ेगा। ऐसे में इन नियमों के तहत अब उन्हें अब अपने फाइनेंस और हेल्थ रिलेटेड डाक्यूमेंट्स दिखाने होंगे।
ट्रम्प के आव्रजन नियम फिर से लागू
पब्लिक चार्ज नियम अब फिर से लागू हो गया है। यह नियम ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन के एजेंडा को स्पष्ट रूप से बताता है। अमेरिका अब केवल आत्मनिर्भर और स्वस्थ लोगों को ही वीज़ा देगा। बाइडेन-ऐरा में किए गए सुधार के बाद यह कदम सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन पॉलिसी का असर सबसे ज्यादा भारत और अन्य देशों पर पड़ेगा। अब वीजा अप्रूवल के लिए स्ट्रिक्ट स्क्रूटिनी प्रोसेस से गुजरना होगा।
Summary:
अमेरिका ने फिर से ‘पब्लिक चार्ज’ नियम लागू कर दिया है। नए नियम के तहत वीज़ा आवेदकों की आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य की कड़ी जांच की जाएगी। डायबटीज़, मोटापा और अन्य पुरानी बीमारियां के चलते रिजेक्ट हो सकता हैं। यह नियम भारत समेत समेत अन्य कई देशों को प्रभावित कर सकता है।
