2025 में भारतीय बाजार में कई नई और बेहतरीन SUV लॉन्च होने वाली हैं। बता दें की प्रमुख ऑटो ब्रांड्स अपने नए मॉडल के साथ भारतीय ग्राहकों को आकर्षित करने की तैयारी कर रहे हैं। इस साल कॉम्पैक्ट SUV बाजार में काफी हलचल देखने को मिलेगी, जिसमें Maruti Suzuki, Hyundai, Mahindra, Tata और Kia जैसी प्रमुख भारतीय वीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के कई नए मॉडल शामिल होंगे।

आइए, 2025 में विभिन्न ऑटो ब्रांड्स की ओर से लॉन्च होने वाली 5 सबसे बेहतरीन SUVs पर एक नजर डालते हैं।
5 SUVS Launching in 2025 : 2025 में लॉन्च होने वाली 5 SUVs
टाटा पंच फेसलिफ्ट (Tata Punch Facelift)
इस लिस्ट में पहला नाम है, टाटा पंच फेसलिफ्ट! टाटा के अन्य मॉडल्स पहले ही नई डिज़ाइन कांसेप्ट को अपना चुके हैं, ऐसे में फेसलिफ्ट टाटा पंच की लॉन्चिंग काफी समय से इंतज़ार हो रहा था। पिछले साल भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली पैसेंजर कार के तौर पर, फेसलिफ्ट पंच अब और भी आकर्षक रूप में लांच हो सकती है।
महिंद्रा XUV 3XO EV (Mahindra XUV 3XO EV)
एक और पॉपुलर XUV, महिंद्रा XUV 3XO का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भारत में जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। फिलहाल इस मॉडल को प्रोडक्शन रेडी स्टेट में कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। ऐसे में यह अनुमान है कि एक बार चार्ज करने पर यह करीब 400 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होगा, जो इसे XUV 400 से थोड़ाकम रेंज देता है।
नई हुंडई वेन्यू (New Hyundai Venue)
2025 के अंत तक, हुंडई अपनी 2nd जनरेशन वेन्यू को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें नए डिज़ाइन के साथ मॉडर्न सुविधाएं और तकनीकें होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि पावरट्रेन में किसी भी तरह की बदलाव की संभावना नहीं है। बता दें की यह हुंडई के नए तालेगांव प्लांट का पहला मॉडल वेन्यू होगा।
किआ सिरोस (Kia Syros)
बताते चलें की Kia कामॉडल किआ सिरोस अब शोरूम में उपलब्ध है, हालांकि इसका प्राइस रिवील 1 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। यह मॉडल Kia के Sonet और Seltos के नीचे रखा गया है, और अपनी बड़ी और आकर्षक केबिन स्पेस के कारण और भी दिलचस्प बन जाता है। Syros में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन दोनों ही ऑप्शंस होंगे, साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलेगा।
मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स हाइब्रिड (Maruti Suzuki Fronx Hybrid)
मारुति सुज़ुकी इस साल अपनी हाइब्रिड फ्रॉन्क्स को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिससे इसके जल्द आने की उम्मीद जताई जा रही है। चूंकि यह छोटी SUV कूपे केवल दो साल पुरानी है, ऐसे में डिज़ाइन में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। यह मॉडल 1.2L, Z12E गैसोलीन इंजन से हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल कर सकता है, जो पहले स्विफ्ट में देखा गया था।
____________________________________________________________
SUMMARY
2025 में भारत में कई नई और आकर्षक SUVs लॉन्च होने वाली हैं। इसमें टाटा पंच फेसलिफ्ट, महिंद्रा XUV 3XO EV, नई हुंडई वेन्यू, किआ सिरोस और मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स हाइब्रिड शामिल हैं। ये SUVs अपनी नई डिज़ाइन, आधुनिक सुविधाओं और पावरट्रेन विकल्पों के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए तैयार हैं।
