FY26 में टेक महिंद्रा ने मजबूत शुरुआत की है। कंपनी का प्रॉफिट Q1 में 33.95% बढ़कर ₹1,140.6 करोड़ पहुंच गया। यह पिछले क्वार्टर के ₹1,167 करोड़ से थोड़ा कम है, लेकिन मार्केट की उम्मीद से बेहतर रहा। कंपनी की कमाई ₹13,351 करोड़ रही, जिसमें सालाना 2.7% की हल्की बढ़त दर्ज हुई। वही पिछली तिमाही की तुलना में रेवेन्यू में 0.8% की कमी आई है।

रेवेन्यू प्रेशर के बीच भी Project Fortius ने असर दिखाया। बेहतर कार्यप्रणाली और डील्स के चलते कंपनी ने लगातार सातवीं तिमाही में मार्जिन ग्रोथ दर्ज की। इससे ऑपरेशनल एफिशिएंसी में भी सुधार हुआ।
Tech Mahindra ने $809 मिलियन के कॉन्ट्रैक्ट साइन किए
टेक महिंद्रा ने 809 मिलियन डॉलर के नए कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं। यह पिछले क्वार्टर के 798 मिलियन डॉलर से अधिक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आंकड़ा विश्लेषकों की उम्मीदों से भी बेहतर रहा। पिछले 12 महीनों (TTM) में डील्स में 44% की सालाना बढ़ोतरी हुई है। यह चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल में कंपनी के बिजनेस ग्रोथ में होने वाले सुधार को दर्शाता है।
AI प्लानिंग से लेकर एग्जीक्यूशन तक का सफर
टेक कंपनी के CEO मोहित जोशी ने बताया कि अब AI का जोर सिर्फ योजना बनाने पर नहीं, बल्कि उसे लागू करने पर है। कंपनी ने 200 से ज्यादा एंटरप्राइज-ग्रेड AI एजेंट तैनात किए हैं। ये एजेंट हाइब्रिड ह्यूमन AI मॉडल का हिस्सा हैं। इसका उद्देश्य बिजनेस के आउटकम को बेहतर बनाना है।
बता दें, टेक महिंद्रा के 77,000 कर्मचारी AI में ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं। कंपनी ने हाल ही में अमोल फड़के को चीफ इनफॉर्समेंट अधिकारी नियुक्त किया है। वह अब AI से जुड़ी सभी पहलों का नेतृत्व करेंगे। कंपनी ने COGOAI नामक AI स्टार्टअप के साथ भी पार्टरशिप की है। इसका उद्देश्य स्केलेबल और कॉम्प्लायंट एंटरप्राइज AI फ्रेमवर्क डिज़ाइन करना है।
ऑपरेशनल डिसिप्लिन से तय होगा कंपनी का भविष्य
टेक महिंद्रा के कर्मचारियों की संख्या 12.6% बढ़कर 1,48,517 हो गई है। CEO मोहित जोशी ने कंपनी के AI रोडमैप पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि अब पायलट प्रोजेक्ट्स से आगे बढ़कर AI को रियल वर्ल्ड में अप्लाई करना जरूरी है। जोशी ने बताया कि कई कंपनियों को खराब सिस्टम और साफ़ न होने वाले बिजनेस लक्ष्यों की वजह से AI को बढ़ाने में मुश्किल होती है। टेक महिंद्रा इस चुनौती को एक अवसर में बदलना चाहता है।
Summary
टेक महिंद्रा ने FY26 की शुरुआत मजबूत की है। Q1 में प्रॉफिट 33.95% बढ़कर ₹1,140.6 करोड़ हुआ। यह परफॉरमेंस बाजार की उम्मीदों से बेहतर है। कंपनी ने $809 मिलियन के नए कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं, जिसमें सालाना 44% की वृद्धि हुई है। CEO मोहित जोशी ने कहा कि AI प्लानिंग और एग्जीक्यूशन पर जोर है। फिलहाल 77,000 कर्मचारी AI से ट्रेनेड हैं। टेक महिंद्रा अपने काम करने के तरीके से भविष्य को मजबूत कर रहा है।
