टाटा मोटर्स ने दो दशक बाद मशहूर सिएरा (Sierra) नाम को फिर से लॉन्च किया है। कंपनी ने नई 2025 टाटा सिएरा (Tata Sierra) की शुरुआती कीमत ₹11.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी है। इसके लिए बुकिंग 16 दिसंबर से खोली जाएगी। वही डिलीवरी 15 जनवरी से शुरू होगी। नई सिएरा को टाटा कर्व के ऊपर पोज़िशन किया गया है। यह मिडसाइज़ SUV सेगमेंट में कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी एंट्री मानी जा रही है।

नए ARGOS प्लेटफॉर्म पर बनी नई सिएरा
बता दें कि 2025 टाटा सिएरा ( 2025 Sierra) कंपनी के नए ARGOS आर्किटेक्चर पर तैयार की गई है। यह प्लेटफॉर्म ‘ऑल-टेरेन रेडी, ओमनी-एनर्जी और ज्योमेट्री स्केलेबल’ कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। यह मॉड्यूलर बेस कई तरह के बॉडी स्टाइल और पावरट्रेन को सपोर्ट करता है।
पेट्रोल, डीज़ल, CNG और हाइब्रिड सभी ऑप्शंस इसके दायरे में आते हैं। फिलहाल लॉन्च की गई सिएरा को फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है।
टर्बो-पेट्रोल, नैचुरली एस्पिरेटेड और डीज़ल का मजबूत कॉम्बो
2025 सिएरा की सबसे बड़ी खासियत टाटा के नए 1.5-लीटर TGDI टर्बो-पेट्रोल इंजन का डेब्यू है। यह 160hp की पावर और 255Nm का टॉर्क देता है। इंजन को AISIN के 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस लाइनअप में अन्य विकल्प भी शामिल हैं। जैसे-
1.5-लीटर NA पेट्रोल (106hp/145Nm)
6-स्पीड MT या 7-स्पीड DCT
1.5-लीटर डीज़ल (118hp)
6-स्पीड MT (260Nm) या 6-स्पीड AT (280Nm)
माना जा रहा है की पेट्रोल-डीज़ल के साथ ही कंपनी भविष्य में हाइब्रिड और CNG वैरियंट भी लॉन्च कर सकती है।
मॉडर्न टच के साथ रेट्रो-इंस्पायर्ड डिज़ाइन
नई सिएरा में रेट्रो-इंस्पायर्ड डिज़ाइन के ये खास एलिमेंट शामिल हैं-
• पावर्ड टेलगेट
• 17-19 इंच के अलॉय व्हील
• बॉक्सी सिल्हूट और हाई सेट बोनट
• स्क्वायर व्हील आर्च और B-पिलर
• फ्लश डोर हैंडल और ग्लॉस-ब्लैक क्लैडिंग
• LED लाइट बार और वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैंप
• ब्लैक-आउट रियर ग्लास सेक्शन। जो पुराने कर्व्ड पैनल जैसा लुक देता है।
डाइमेंशन की बात करें तो, नई सिएरा की हाइट 4,340 mm, व्हीलबेस 2,730 mm और बूट स्पेस 622 लीटर है।
तीन स्क्रीन से लैस हाई-टेक केबिन
नई सिएरा मॉडल के केबिन स्पेस की बात करें तो इसमें मॉडर्न टेक और कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। जैसे-
1. पैनोरमिक सनरूफ
2. 12.3-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन
3. डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
4. फ्रंट पैसेंजर के लिए बॉस मोड
5. 10.25-इंच डिजिटल क्लस्टर
6. Dolby Atmos और एम्बिएंट लाइटिंग
7. वेंटिलेटेड सीटें और पावर्ड ड्राइवर सीट
8. वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto
9. 12-स्पीकर JBL सिस्टम + डैशबोर्ड साउंडबार
10. 12.3-इंच पैसेंजर स्क्रीन (वायरलेस हेडफ़ोन के साथ)
रियर पैसेंजर के लिए फीचर्स:
– सनशेड
– AC वेंट
– रिक्लाइन सीटें
– 65W Type-C चार्जिंग
एडवांस ADAS और स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स
नई सिएरा में सेफ्टी पर खास ध्यान दिया गया है। स्टैंडर्ड फीचर्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ISOFIX, हिल होल्ड, ABS+EBD और 360° कैमरा शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें लेवल 2+ ADAS के 22 एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी को उम्मीद है कि नई सिएरा 5-स्टार भारत NCAP रेटिंग प्राप्त करेगी।
इस सेगमेंट में कौन हैं सिएरा के कॉम्पिटिटर?
बताते चलें कि Tata Sierra का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइडर, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, VW टाइगुन, MG एस्टोर और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस से है। टाटा बेसाल्ट जैसे कूप-स्टाइल कॉम्पिटिटर भी इस मॉडल को कड़ी टक्कर देता हैं।
Summary:
टाटा मोटर्स ने 2025 सिएरा को 20 साल बाद फिर से लॉन्च किया है। यह ARGOS प्लेटफॉर्म पर बनी है। इंजन ऑप्शन में टर्बो-पेट्रोल, नैचुरली एस्पिरेटेड और डीज़ल शामिल हैं। कार का डिज़ाइन रेट्रो टच के साथ मॉडर्न है। इसमें तीन स्क्रीन वाला हाई-टेक केबिन, पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस ADAS फीचर्स हैं। नई सिएरा हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।
