पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण अब ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदना पसंद करते हैं। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में आज इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर इलेक्ट्रिक कार तक नए-नए वेरिएंट लॉन्च किए जा रहे है। एक तरफ ये कंपनियां फ्यूल कॉस्ट सेविंग पर ध्यान देती हैं, लेकिन दूसरी तरफ मेंटेनेंस या सर्विसिंग के नाम पर लोगों से मनमानी रकम वसूलती हैं। एक ही किस्सा हाल ही में सामने आया है।

दरसअल हाल ही में, तमिलनाडु के एक शख्स ने अपने Ather Electric Scooter को सर्विसिंग के लिए दिया। लेकिन आखिर में जब उसका बिल देखा, तो उसके होश उड़ गए।
Ather Scooter के मालिक को लगा 8,000 का फटका
8,000 रुपये के सर्विसिंग बिल को देखते हुए, शायद कोई भी व्यक्ति यही अंदाजा लगाएगा की किसी एक्सीडेंट के चलते स्कूटर को नुकसान हुआ होगा। हालांकि, आपको बता दें की इस मामले में ऐसा कुछ नहीं है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिक ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर इनवॉइस की फोटो शेयर कर यह जानकारी दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्कूटर 4 साल पुराना है और 13,398 किलोमीटर चल चुका है। सामान्य परिस्थितियों में, दोपहिया वाहनों को इस स्तरपर बड़ी मरम्मत की आवश्यकता नहीं होती है। इस व्यक्ति ने यह भी कहा कि मेरी 10 साल पुरानी कार का मेंटेनेंस इससे सस्ता है।
एथर स्कूटर के ओनर के अनुसार, उनके स्कूटर की चार्जिंग बंद हो गई, जिसके बाद P014 एरर दिखाई देने लगी। जब आदमी ने सर्विस सेंटर से संपर्क किया, तो उसे पता चला कि स्कूटर में कई समस्याएं थीं और अफेक्टेड पार्ट्स पर केवल एक साल की वारंटी थी। ऐसे में इस व्यक्ति के पास महंगे पार्ट्स को बदलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
नेटिज़ेंस ने ऐसे किया रिएक्ट
इस पोस्ट पर अन्य यूजर्स ने भी अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। एक यूजर ने लिखा कि पहले कार की कीमत और फिर मेंटेनेंस को लेकर ग्राहक से ठगी की जा रही है। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा- स्कूटर की मिड-असेंबली बदली गई। इसे रिपेयर करने का कोई विकल्प नहीं था। नतीजतन, रिप्लेसमेंट कॉस्ट 16,000 रुपये आई।
बताते चलें की इस पोस्ट के बाद सर्विस सेंटर ने स्कूटर के मालिक, ईश्वर् से संपर्क किया और उन्हें पोस्ट हटाने के लिए कहा। इतना ही नहीं, उन्होंने आगे स्कूटर की फ्री सर्विस का भी दावा किया।
