भारत में हाल ही में Xiaomi 15 सीरीज़ के लॉन्च के बाद, Xiaomi अब अपनी नई सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी की अपकमिंग Xiaomi 16 सीरीज़ अगले चाइना में लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज़ में तीन मॉडल्स Xiaomi 16, 16 Pro और 16 Ultra शामिल किए जाएंगे।

हालांकि इन मॉडल में से Pro वेरिएंट को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है, माना जा रहा है की Pro सीरीज वाले इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले और कैमरा तकनीक में महत्वपूर्ण अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।
आइए जानते है, वो कौन से अपग्रेड हैं जो Xiaomi 16 Pro को बाकी मॉडल्स से अलग बनाता हैं-
Xiaomi 16 Pro में फ्लैट OLED डिस्प्ले
Xiaomi 16 Pro में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकता है। दरसअल Xiaomi 16 Pro अब फ्लैट OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो कि कंपनी के पहले के क्वाड-कर्व्ड डिज़ाइन से बिल्कुल अलग है। ऐसे में 2024 जब बाकी कंपनियां कर्व्ड डिस्प्ले का ट्रेंड फॉलो कर रही हैं, Xiaomi ने कुछ अलग करते हुए स्लीक और क्लासिक फ्लैट-स्क्रीन डिज़ाइन अप्रोच को चुना है।
बता दें की Xiaomi 16 Pro में इस बार 6.8 इंच की बड़ी फ्लैट OLED स्क्रीन दी जा सकती है, जो कि Xiaomi 15 Pro के कर्व्ड डिस्प्ले से एक स्टाइलिश अपग्रेड होगा। दूसरी तरफ, स्टैंडर्ड Xiaomi 16 मॉडल में 6.36 इंच के डिस्प्ले की उम्मीद जताई जा रही है।
फोन के डिज़ाइन में इस बार LIPO (लो-इंजेक्शन प्रेशर ओवरमोल्डिंग) नाम की खास तकनीक का इस्तेमाल हो सकता है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से स्क्रीन पर अल्ट्रा-स्लिम बेजल्स देखने को मिलेंगे। ऐसे में स्क्रीन पर ज्यादा जगह मिलेगी और फोन का लुक पहले से कही ज्यादा प्रीमियम और विजुअली इम्प्रेसिव दिखाई देगा।
Xiaomi 16 Pro में कैमरा अपग्रेड की संभावना
Xiaomi 16 Pro अपने कैमरा फीचर्स में भी खास अपग्रेड देखने को मिलेंगे। जहां पिछले Xiaomi 15 Pro में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप और Sony IMX858 पेरिस्कोप लेंस शामिल है, ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि Xiaomi 16 Pro में Sony का एडवांस LYTIA सेंसर पेरिस्कोप कैमरे जैसे फीचर्स का प्रयोग किया जा सकता है, जिससे यूजर्स को फोटोग्राफी का बेहतरीन अनुभव मिलेगा।
हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि फोन में कौन सा सेंसर मॉडल इस्तेमाल होगा, लेकिन लीक की मानें तो इसमें शानदार लो-लाइट परफॉर्मेंस और शार्प इमेज क्वालिटी जैसी खूबियां देखने को मिल सकती हैं। इसके अलावा, कैमरे में एक नया लेंस सिस्टम और वाइडर अपर्चर दिए जाने की भी उम्मीद है, जिससे न सिर्फ लॉन्ग रेंज ज़ूम बेहतर होगा बल्कि ओवरऑल फोटो क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिलेगा।
____________________________________________________________
SUMMARY
Xiaomi जल्द ही अपनी नई 16 सीरीज़ लॉन्च करने जा रही है, जिसमें 16, 16 Pro और 16 Ultra मॉडल शामिल होंगे। खासतौर पर Xiaomi 16 Pro में फ्लैट 6.8 इंच OLED डिस्प्ले और LIPO तकनीक से अल्ट्रा-स्लिम बेजल्स मिल सकते हैं। साथ ही, इसमें Sony LYTIA सेंसर और उन्नत कैमरा सिस्टम जैसे बड़े कैमरा अपग्रेड्स की उम्मीद जताई जा रही है।
