इंदिरा IVF के संस्थापक अजय मुर्डिया पर आधारित विक्रम भट्ट की फिल्म “तुमको मेरी कसम” की रिलीज ने गंभीर कानूनी मुद्दों को जन्म दिया हैं। इस फिल्म की रिलीज़ के चलते इंदिरा IVF का ₹3,500 करोड़ का IPO स्थगित कर दिया गया है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने फिल्म की रिलीज़ की टाइमिंग और इसके निवेशकों पर पड़ने वाले संभावित प्रचार प्रभाव को लेकर अपनी चिंता और आपत्ति व्यक्त की है।

प्रमोशनल बायोपिक को लेकर SEBI की चिंता
मुर्दिया संस द्वारा निर्मित बायोपिक, भारत की टॉप फर्टिलिटी क्लिनिक चैन इंदिरा IVF के उन्नति को दर्शाती है। SEBI की आपत्तियों के बाद, इंदिरा IVF को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) वापस लेना पड़ा, जिससे इस साल के सबसे बड़े हेल्थकेयर के IPO को रोकना पड़ा। सूत्रों के अनुसार, कंपनी मार्केट की स्थितियों में सुधार होते ही इसे दोबारा फाइल करने का विचार कर रही है। हालांकि, न तो SEBI और न ही इंदिरा IVF ने फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है।
इंदिरा IVF, जिसने पिछले महीने कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट के जरिए ड्राफ्ट पेपर जमा किए थे, अब स्क्रूटिनी और फेयर मार्केट प्रैक्टिस के उल्लंघन के आरोपों का सामना कर रही है। रेगुलेटर्स की चिंता यह है कि फिल्म एक प्रमोशनल कंटेंट के रूप में काम करती है, जो IPO से पहले इन्वेस्टर्स के सेंटीमेंट्स को प्रभावित कर सकती है।
इंडिरा IVF IPO : SEBI ‘कट’ से फंड जुटाने में रुकावट
पिछले साल, EQT ने टीए एसोसिएट्स और मुर्डिया परिवार से इंदिरा IVF में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदा, ताकि भारत के बढ़ते फर्टिलिटी बाजार का फायदा उठाया जा सके। 2011 में स्थापित इंदिरा IVF, देशभर में 330 एक्सपर्ट्स के साथ 150 से अधिक सेंटर्स संचालित करती है। हालांकि, IPO स्थगित होने के कारण कंपनी को अब अपनी फंडिंग रणनीति पर पुनः विचार करना होगा। ऐसे में कंपनी के सामने फिलहाल दो विकल्प हैं: या तो फिर इसे कुछ समय बाद फिर से फाइल करें, या ऑप्शनल फंडिंग के सोर्स ढूंढे।
₹12 करोड़ के बजट में बनी फिल्म “तुमको मेरी कसम” ने रिलीज़ के पांच दिनों में ₹54 लाख की कमाई की। फिल्म में ड्रामेटिक एलिमेंट्स जैसे विशेष प्रभाव और कोर्ट बैटल को प्रमुखता दी गई है, और इसके साउंडट्रैक में सात गाने शामिल हैं। जहां विक्रम भट्ट ने फिल्म की सेटिंग “लाइट्स, कैमरा, एक्शन” से तैयार की, वहीं SEBI ने “कट” बोलकर इस पर रोक लगा दी।
____________________________________________________________________________
SUMMARY
इंदिरा IVF के को-फाउंडर पर आधारित विक्रम भट्ट की फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ को लेकर SEBI की चिंताओं के कारण कंपनी के ₹3,500 करोड़ के IPO को स्थगित कर दिया गया। रेगुलेटर्स को डर था कि यह फिल्म इन्वेस्टर्स को प्रभावित कर सकती है। अब कंपनी को फंड जुटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वह फिर से आवेदन करने या वैकल्पिक फंडिंग विकल्पों पर विचार कर रही है।
