अगर आप एसबीआई का प्रीमियम या को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए है। दरअसल SBI कार्ड 15 जुलाई 2025 से कुछ नए बदलाव करने जा रहा है। इनका असर खास तौर पर फ्री इंश्योरेंस कवर, मिनिमम पेमेंट कैलकुलेशन और पेमेंट प्रोसेस पर पड़ेगा।

तो आइए जानते हैं कि क्या हैं ये बदलाव और ये आपको कैसे प्रभावित कर सकते हैं।
SBI कार्ड पर फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस बंद होगा
एसबीआई कार्ड पर मिलने वाला मुफ्त एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस (air accident insurance) अब खत्म होने जा रहा है। यह बड़ा बदलाव कई कार्ड होल्डर्स को प्रभावित करेगा।
15 जुलाई 2025 से लागू मुख्य बदलाव-
- SBI Card Elite, Miles Elite और Miles Prime कार्ड पर 1 करोड़ रुपये का कवरेज खत्म हो जाएगा।
- SBI Card Prime और Pulse पर 50 लाख रुपये का कवरेज वापस लिया जाएगा।
11 अगस्त 2025 से लागू मुख्य बदलाव-
1 करोड़ रुपये के कवरेज वाले को-ब्रांडेड कार्ड जैसे:
- यूको बैंक SBI कार्ड Elite
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया SBI कार्ड Elite
- PSB SBI कार्ड Elite और अन्य पर यह बेनिफिट नहीं मिलेगा।
- 50 लाख रुपये के कवरेज वाले कार्ड भी प्रभावित होंगे।
इस सूची में साउथ इंडियन बैंक, कर्नाटक बैंक, इलाहाबाद बैंक और अन्य बैंकों के प्राइम वेरिएंट कार्ड शामिल हैं। ऐसे में अब इन कार्ड होल्डर्स को हवाई दुर्घटना के लिए मिलने वाला फ्री इंश्योरेंस कवर नहीं मिलेगा।
न्यूनतम देय राशि (MAD) के फॉर्मूले में बदलाव
माना जा रहा है कि SBI, 15 जुलाई 2025 से क्रेडिट कार्ड की मिनिमम पेमेंट (MAD) का तरीका बदलने वाला है। नया फॉर्मूला कुछ इस तरह होगा-
- GST का 100%
- EMI राशि का 100%
- सभी फीस और चार्ज का 100%
- वित्त प्रभार (Finance Charges) का 100%
- ओवर-लिमिट राशि (यदि कोई हो)
- बची हुई बकाया राशि का 2%
इस बदलाव के बाद कई लोगों की मिनिमम पेमेंट पहले से ज़्यादा हो सकती है। खासतौर पर उन ग्राहकों पर इसका असर होगा जिनकी EMI या अन्य शुल्क अधिक हैं।
पेमेंट सेटलमेंट का नया नियम
इसके अलावा, 15 जुलाई 2025 से SBI पेमेंट सेटलमेंट का तरीका भी बदलने जा रहा है। ऐसे में अब क्रेडिट कार्ड का सेटलमेंट पहले से तय किए गए आर्डर में किया जाएगा।
नया सेटलमेंट ऑर्डर इस तरह होगा-
- सबसे पहले जीएसटी
- फिर EMI
- उसके बाद फीस और चार्ज
- फिर फाइनेंस चार्ज
- उसके बाद बैलेंस ट्रांसफर
- फिर रिटेल खरीदारी
- आख़िर में कैश विदड्रॉल
इस आर्डर ये पता चलेगा कि आपको कितना और कब तक इंटरेस्ट देना होगा। महंगे लोन जल्दी चुकाने में भी मदद मिलेगी।
Summary
एसबीआई कार्ड 15 जुलाई 2025 से कई नए बदलाव लेकर आ रहा है। प्रीमियम और को-ब्रांडेड कार्ड के मुफ्त एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस को बंद किया जाएगा। पेमेंट सेटलमेंट का नियम भी नया होगा, जो आपके ब्याज और खर्च को प्रभावित करेगा। ऐसे में कार्ड होल्डर्स अपने कार्ड स्टेटमेंट पर ध्यान दें और अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग अपडेट करें।
