SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को झटका! 1 नवंबर से हर लेन-देन पर लगेगा 1% अतिरिक्त चार्ज


Bhawna Mishra

Bhawna Mishra

Oct 04, 2025


हाल ही में SBI कार्ड ने 1 नवंबर 2025 से अपने नए फी स्ट्रक्चर की घोषणा की है। यह बदलाव खासतौर पर एजुकेशन पेमेंट्स और वॉलेट लोड ट्रांजैक्शन्स पर असर डालेगा। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन शॉपिंग पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स में कोई बदलाव नहीं होगा। ऐसे में डिजिटल शॉपिंग करने वालों को बेनिफिट्स मिलते रहेंगे।

SBI कार्ड ने एजुकेशन पेमेंट पर 1% शुल्क बढ़ाया

SBI के नए नियम के मुताबिक, नवंबर से यूज़र्स को थर्ड पार्टी ऐप्स या प्लेटफॉर्म से एजुकेशनल पेमेंट पर 1% शुल्क देना होगा। हालांकि, यदि भुगतान सीधे स्कूल या कॉलेज को किया जाता है, तो यह शुल्क लागू नहीं होगा। यह पेमेंट उनकी वेबसाइट या POS मशीन से किया जा सकता है। 

दरअसल इस बदलाव के पीछे बैंक का उद्देश्य डायरेक्ट पेमेंट को बढ़ावा देना और लेन-देन को सरल बनाना है।

₹1,000 से ज्यादा के वॉलेट लोड पर 1% शुल्क

एजुकेशन पेमेंट के अलावा SBI कार्ड ने ₹1,000 से अधिक के वॉलेट लोड पर 1% शुल्क लगाने का फैसला किया है। यह बदलाव उन यूज़र्स को प्रभावित करेगा, जो अपने क्रेडिट कार्ड से डिजिटल वॉलेट टॉप-अप करते हैं। 

Ajio और Jio Mart पर रिवॉर्ड पॉइंट्स जारी रहेंगे

SBI कार्ड ने ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को रिवॉर्ड पॉइंट्स देना जारी रखने की घोषणा की है। 1 अक्टूबर 2025 से यूजर्स Reliance SBI Card PRIME यूज़र्स Ajio और Jio Mart पर ₹100 खर्च करने पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स अर्न कर सकेंगे। वहीं, अन्य SBI कार्ड यूज़र्स को ₹100 पर 10 पॉइंट्स मिलेंगे। हालांकि ये रिवॉर्ड सिर्फ इन प्लेटफ़ॉर्म्स पर की गई डायरेक्ट शॉपिंग पर ही अप्लाई होंगे।

SBI ने यह भी बताया कि 16 सितंबर 2025 से CPP (कार्ड प्रोटेक्शन प्लान) यूजर्स को एक नया और अपडेटेड प्लान मिलेगा। इसमें रिन्यूएबल के नए नियम और बेनिफिट्स में कुछ बदलाव किए जाएंगे। इन अपडेट्स बाद ग्राहकों को और बेहतर सर्विस मिलने की उम्मीद है।

अब SBI कार्ड यूज़र्स को क्या करना चाहिए?

• पेमेंट ऑप्शन रिव्यु करें 

ध्यान रखें कि थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से एजुकेशन रिलेटेड पेमेंट करने से बचें। इससे आप अतिरिक्त शुल्क से बच सकते हैं।

• वॉलेट लेन-देन पर ध्यान दें

₹1,000 से ज्यादा के वॉलेट टॉप-अप से बचें, ताकि आपको अतिरिक्त शुल्क न लगे।

• रिवॉर्ड पॉइंट्स बढ़ाएं

Ajio और JioMart पर SBI कार्ड का इस्तेमाल करें। इससे आप आसानी से रिवॉर्ड पॉइंट्स कमा सकते हैं।

Summary:

SBI कार्ड ने 1 नवंबर 2025 से नए फी स्ट्रक्चर की घोषणा की है। जिसमें एजुकेशनल पेमेंट और वॉलेट लोड ट्रांजैक्शन्स पर शुल्क बढ़ाया गया है। थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से एजुकेशनल पेमेंट पर 1% शुल्क लागू होगा। जबकि ₹1,000 से ऊपर के वॉलेट लोड पर भी 1% शुल्क लिया जाएगा। हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग पर रिवॉर्ड पॉइंट्स में कोई बदलाव नहीं होगा। कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (CPP) के लिए भी नए नियम लागू होंगे।


Bhawna Mishra
Bhawna Mishra
  • 419 Posts

She is a seasoned writer with a passion for Storytelling and a keen interest in diverse topics. With 2.5 years of experience, she excels in writing about Tech, Sports, Entertainment, and various Niche topics. Bhawna holds a Postgraduate Degree in Journalism and Mass Communication from St Wilfred’s College of Jaipur.

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online