1 अप्रैल से SBI, Axis और IDFC ने क्रेडिट कार्ड लाभों में होगी बड़ी कटौती, यहां देखें नए नियम!


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Apr 07, 2025


1 अप्रैल से शुरू हुआ नया फाइनेंशियल ईयर भारतीय बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में कई महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आएगा। इसका प्रभाव खासतौर पर देशभर के अकाउंट होल्डर्स पर पड़ने वाला है। जिसके तहत Credit Card बेनिफिट्स, सेविंग अकाउंट और ATM विथड्रावल पॉलिसी में कुछ संशोधन किए जाएंगे। बता दें की SBI, Axis Bank और IDFC  फर्स्ट बैंक जैसे प्रमुख बैंकों ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है, ऐसे में फीस, रिवॉर्ड्स और अन्य पर्क्स पर असर पड़ने की उम्मीद है। 

1 अप्रैल से SBI, Axis और IDFC ने क्रेडिट कार्ड लाभों में होगी बड़ी कटौती, यहां देखें नए नियम!

आइए समझते हैं कि ये मुख्य बदलाव क्या हैं और यूजर्स पर इनका क्या असर होगा।

1 अप्रैल से क्रेडिट कार्ड में होंगे ये बदलाव

दरअसल SBI, Axis Bank और IDFC फर्स्ट बैंक सहित कई बैंकों द्वारा कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं। ऐसे में इन बदलावों का असर क्रेडिट कार्ड होल्डर्स पर पड़ेगा, जिससे रिवॉर्ड पॉइंट्स, सालाना फीस और अन्य लाभ प्रभावित हो सकते हैं।

SBI क्रेडिट कार्ड: रिवॉर्ड में कमी

इस बदलावों के तहत अब SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स कुछ स्पेसिफिक ट्रांसेक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ नहीं उठा पाएंगे, जैसे- 

  • SimplyCLICK SBI कार्ड के तहत, स्विगी पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स घटकर अब 5X हो जाएंगे।
  • हालांकि, Myntra, BookMyShow और अपोलो 24 पर पहले से उपलब्ध 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स बेनिफिट पहले की तरह जारी रहेंगे।

SBI एयर इंडिया कार्ड के रिवार्ड्स में भारी कटौती

  • एयर इंडिया SBI क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को कम किया जाएगा।
  • इसके तहत, जब भी आप एयर इंडिया SBI प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड से एयर इंडिया की बुकिंग पर 100 रुपये खर्च करेंगे, तो आपको 15 पॉइंट्स की जगह अब केवल 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त होंगे।
  • वही एयर इंडिया SBI सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड की बात करें, तो इस कार्ड से 100 रुपये खर्च करने पर अब 30 की जगह केवल 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।

एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स

बताते चलें की विस्तारा और एयर इंडिया के मर्जर के बाद, एक्सिस बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के फायदों में महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रहा है, जैसे- 

  • 18 अप्रैल 2025 से, यूज़र्स से रिन्यूअल के लिए अब कोई एनुअल फीस नहीं ली जाएगी।
  • हालांकि, महाराजा क्लब टियर की फ्री मेम्बरशिप अब इन यूज़र्स के लिए समाप्त कर दी जाएगी।

IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड भी हुए बंद

IDFC फर्स्ट बैंक अपने क्लब विस्तारा क्रेडिट कार्ड प्रोग्राम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर रहा है, जैसे- 

  • 31 मार्च के बाद, माइलस्टोन रिवॉर्ड्स नहीं मिलेंगे।
  • 31 मार्च तक आप महाराजा पॉइंट्स इकट्ठा कर सकते हैं, उसके बाद कार्ड बंद हो जाएगा।
  • क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप और कॉम्प्लीमेंट्री वाउचर अब नहीं दिए जाएंगे।
  • 31 मार्च 2025 के बाद, रिन्यूअल पर एनुअल फीस एक साल तक फ्री होगी, हालांकि ट्रेवल बेनिफिट्स का फायदा नहीं मिलेगा।

अब क्या होना चाहिए ग्राहकों का अगला कदम?

इन बदलावों के बाद, क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को अपने बेनिफिट्स को फिर से रिव्यु करना चाहिए और रिवॉर्ड्स के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। अगर आप नए ऑफर्स और योजनाओं के हिसाब से खर्च करते हैं, तो आपको अच्छा फायदा मिल सकता है। साथ ही, बैंक से जुड़ी अपडेट्स के बारे में जानकारी रखना भी ज़रूरी है, जिससे नए साल में ट्रांजेक्शन करना और भी आसान होगा।

____________________________________________________________

                                      SUMMARY 

1 अप्रैल से शुरू हुए नए फाइनेंशियल ईयर में भारतीय बैंकों ने क्रेडिट कार्ड, सेविंग अकाउंट और ATM पॉलिसी में कई बदलाव किए हैं। SBI, Axis Bank और IDFC First Bank ने रिवॉर्ड्स, एनुअल फीस और अन्य लाभों में कटौती की है। ऐसे में ग्राहकों के लिए यह आवश्यक है की वह बैंक से जुड़ी सभी अपडेट्स का ध्यान रखें और उसी अनुसार अपनी योजना बनाएं।


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online