Reliance ने लॉन्च की सबसे सस्ती Water Bottle! कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!


Bhawna Mishra

Bhawna Mishra

Sep 30, 2025


रिलायंस इंडस्ट्रीज की FMCG यूनिट, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL)अब पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के बिजनेस में उतर गई है। कंपनी ने नया मिनरल वाटर ब्रांड ‘SURE’ लॉन्च किया है। ‘SURE’ को एक किफायती और हाई क्वालिटी ऑप्शन बताया जा रहा है। इसकी प्राइस मार्केट में मौजूद प्रमुख ब्रांड्स से 20-30% तक कम रखी गई है।

कैम्पा कोला के बाद बेवरेज इंडस्ट्री में रिलायंस का यह महत्वपूर्ण कदम है। दरअसल कंपनी का फोकस अब ₹30,000 करोड़ के तेजी से बढ़ते पैकेज्ड वॉटर मार्केट पर है।

रिलायंस का ‘SURE’ पानी कितना सस्ता?

रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने नया मिनरल वाटर ब्रांड ‘SURE’ लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह पानी शुद्ध और किफायती है। हर बोतल में रिवर्स ऑस्मोसिस और UV तकनीक से पानी को साफ किया जाता है। यह पानी BIS स्टैंडर्ड के अनुरूप है। साथ ही इसमें जरूरी मिनरल भी मौजूद हैं। ‘SURE’ की वॉटर बोतल एनवायरनमेंट फ्रेंडली PET मटेरियल से बनी हैं। यह घर, ऑफिस या ट्रेवल हर जगह के लिए उपयुक्त है।

‘SURE’ के प्राइस और वैरिएंट– 

‘SURE’ मिनरल वाटर अब रिलायंस रिटेल, जियोमार्ट और रिलायंस स्मार्ट स्टोर पर इन प्राइस और वैरिएंट्स के साथ उपलब्ध है-

250 ml बोतल : ₹5

(Bisleri के ₹7 की तुलना में 20-30% सस्ती)

250 ml बोतल : ₹10

(Kinley ₹13 की तुलना में 20-30% सस्ती)

1 लीटर बोतल : ₹20

(Aquafina ₹25 की तुलना में 20-30% सस्ती)

20 लीटर जार : ₹80

(रिटेल प्राइस में उपलब्ध है)

गुवाहाटी प्लांट से रिलायंस को मिली रफ्तार

बताते चलें कि RCPL ने फरवरी 2025 में गुवाहाटी में अपना नया बॉटलिंग प्लांट शुरू किया। लगभग 6 लाख वर्ग फुट में फैला यह प्लांट जेरिको फूड्स एंड बेवरेजेज LLP के साथ मिलकर तैयार किया गया है। आइए देखते इस प्लांट के कुछ खास फीचर्स- 

• इस प्लांट से असम के 200 से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

• गुवाहाटी प्लांट हर साल 18 करोड़ लीटर पानी और 10 करोड़ लीटर सॉफ्ट ड्रिंक बना सकता है।

• यहां SURE, Independence, Campa और Power Up जैसे ब्रांड के प्रोडक्ट्स तैयार किए जाएंगे।

• इस नए प्लांट में तेज पानी भरने वाली मशीनें और एनवायरनमेंट फ्रेंडली तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

रिलायंस ‘Sure’ की राह में ये है मुख्य चुनौतियां

भले ही रिलायंस का मिनरल वॉटर प्राइस के लिहाज़ से बाज़ार में सबसे सस्ता है। इसके बावजूद कंपनी के सामने कई अहम चुनौतियां हैं। इस बीच सबसे बड़ी चिंता PET बोतलों से होने वाला पर्यावरणीय नुकसान है। ऐसे में रिलायंस को इस असर को कम करने के लिए मजबूत कदम उठाने होंगे। साथ ही, पानी की गुणवत्ता और उसमें मौजूद असली मिनरल्स को भी बनाए रखना ज़रूरी है।

दूसरी ओर, बिसलेरी और एक्वाफिना जैसे बड़े ब्रांड मार्केट में काफी एक्टिव हैं। ये कंपनियां ऑफर्स और लॉयल्टी प्रोग्राम के साथ कड़ी टक्कर दे रही हैं। ऐसे में रिलायंस को इन सभी स्ट्रेटेजी पर भी काम करना होगा।

हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाने का लक्ष्य

रिलायंस के लिए ‘SURE’ सिर्फ एक मिनरल वॉटर ब्रांड नहीं है। दरअसल कंपनी का फोकस हर भारतीय तक शुद्ध और किफायती पानी पहुंचाना है। अगर यह मॉडल सफल हुआ, तो ‘SURE’ न केवल कंस्यूमर डिमांड को पूरा करेगा बल्कि पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर में अपनी अलग पहचान भी बनाएगा।

Summary:

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने नया मिनरल वाटर ब्रांड ‘SURE’ लॉन्च किया है। यह ब्रांड मार्केट में उपलब्ध प्रमुख ब्रांड्स से 20-30% सस्ता है। गुवाहाटी के नए प्लांट से सालाना 18 करोड़ लीटर पानी का प्रोडक्शन शुरू होगा। कंपनी का लक्ष्य हर भारतीय तक किफायती और शुद्ध पानी पहुंचाना है। हालांकि, PET वेस्ट और बड़े ब्रांड्स से मुकाबला रिलायंस के सामने बड़ी चुनौती है।


Bhawna Mishra
Bhawna Mishra
  • 416 Posts

She is a seasoned writer with a passion for Storytelling and a keen interest in diverse topics. With 2.5 years of experience, she excels in writing about Tech, Sports, Entertainment, and various Niche topics. Bhawna holds a Postgraduate Degree in Journalism and Mass Communication from St Wilfred’s College of Jaipur.

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online