दुनिया भर में बढ़ते हुए रिसेशन के बीच आए दिन Lay Offs से जुड़ी खबरें हमारे सामने आती रहती हैं। इस बीच टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज भी अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करती हुई दिखाई दी हैं। दरअसल, रिलायंस कंपनी ने हाल ही में अपनी Annual General Report जारी की है। जिसमें यह पता चला है कि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी में कर्मचारियों की कुल संख्या 3,89,000 थी, जो अब घटकर 2024 में 3,47,000 हो गई हैं। माना जा रहा है कि कंपनी ने रिलायंस रिटेल सेक्टर में सबसे ज्यादा कॉस्ट कटिंग की है।

ईशा अंबानी पीरामल के नेतृत्व वाली रिलायंस रिटेल में नौकरी में सबसे बड़ी कटौती देखी गई है , जो वित्त वर्ष 2023 में 245,581 से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 207,552 रह गयी हैं। रिलायंस समूह की कुल कर्मचारियों की संख्या में रिलायंस रिटेल की हिस्सेदारी लगभग 60% है।
Netizens ने ऐसे किया रिएक्ट
जैसे ही खबर सोशल मीडिया वायरल हुई, वैसे ही नेटिज़न्स ने तीखी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। यह रिएक्शन खास तौर पर अनंत अंबानी को शादी लेकर था, जिसमें प्री-वेडिंग बैश से लेकर पोस्ट-वेडिंग इवेंट्स तक लगभग 5000 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।
एक नेटिजन ने भव्य शादी के एक महीने के भीतर रिलायंस में छंटनी की रिपोर्ट पर अपने व्यूज शेयर करते हुए कहा कि ““सदी की शादी का खर्च”। वहीं कुछ अन्य कमेंट इस प्रकार से है-
“सबकी सैलरी शादी में लगा दी”।
“कंफेटी की उच्च लागत के कारण 42000 नौकरियों में कटौती!”
““महान अंबानी शादी की कॉस्ट को कम करने के लिए Layoffs करते हैं।”
“रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 42,000 कर्मचारियों की बड़ी छंटनी की घोषणा की है।”
“कॉस्ट एफिशिएंसी के लिए 42,000 कर्मचारी? लेकिन जस्टिन बीबर को शादी में परफॉर्म करने के लिए 830 मिलियन रुपये पे करना किफायती था, है ना?
“रिलायंस ने अपने 11% एम्प्लॉयीज को निकाल दिया। लेकिन शादियों पर खर्च करने के लिए उनके पास पैसा है।”
जून में कंपनी को झेलना पड़ा था नुकसान
जून क्वार्टर में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 5% से डिक्लाइन हुआ। जहां एक ओर टेलीकॉम एवं रिटेल कारोबार में मुनाफा देखने को मिला तो वहीं दूसरी ओर रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल के कम मार्जिन से बिजनेस को लॉस का सामना करना पड़ा है।
बताते चलें की सिर्फ़ कर्मचारियों की संख्या में ही नहीं, बल्कि कंपनी ने नियुक्तियों में भी कटौती की है।
