हाल ही में लीक हुई जानकारी के अनुसार, Redmi Note 14 सीरीज़ की कीमत ₹21,999 से शुरू हो सकती है। यह स्मार्टफोन सीरीज़ नई तकनीकी विशेषताओं और एडवांस्ड सर्विस के साथ आने की संभावना जताती है, जो बजट फ्रेंडली ऑप्शस की तलाश करने वाले कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है।

Redmi Note 14 सीरीज़ के फ्लैगशिप मॉडल, Redmi Note 14 Pro+ के टीज़र पहले ही इसके कुछ अहम फीचर्स का खुलासा कर चुके हैं। यह सीरीज़ 9 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगी। लीक हुई जानकारी के अनुसार, इसकी कीमत ₹21,999 से शुरू हो सकती है। इसके अलावा, Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Pro+ की संभावित प्राइस भी लीक हो चुके हैं, जो ऑफिसिअल रिलीज़ से पहले ही सुर्खियों में हैं।
Redmi Note 14 Series Expected Price: Redmi Note 14 सीरीज की प्राइस
सितंबर के अंत में चीन में लॉन्च की गई सीरीज़ के सभी वेरिएंट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच OLED स्क्रीन है। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने भारत में Redmi Note 14 की एक्सपेक्टेड कीमत सजेस्ट की हैं, वह इस प्रकार से है-
6GB + 128GB–
21,999 रुपये
8GB + 128GB–
22,999 रुपये
8GB + 256GB–
24,999 रुपये
Redmi Note 14 Pro की कीमत-
8GB + 128GB –
28,999 रुपये
8GB + 256GB–
30,999 रुपये
Redmi Note 14 Pro+ की कीमत-
8GB + 128GB-
30,999 रुपये
8GB + 128GB-
34,999 रुपये
8GB + 256GB –
36,999 रुपये
टॉप-एंड 12GB + 512GB वैरिएंट
39,999 रुपए
ये मूल्य MRP के अनुसार हैं, लेकिन असल बिक्री के दौरान इनमें कमी की संभावना है।
Redmi Note 14 Features: रेडमी नोट 14 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Redmi Note 14 सीरीज़ भारतीय बाजार में कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है। माना जा रहा है की रेडमी नोट 14 में 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरे के साथ छह AI तकनीक हो सकती हैं।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि Redmi Note 14 Pro में 20 AI, सर्किल टू सर्च, AI कॉल ट्रांसलेशन और AI सबटाइटल जैसे फीचर्स शामिल है, जबकि प्रो+ वेरिएंट में 12 एआई फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही, वेनिला वेरिएंट में IP64 और प्रो वेरिएंट में IP68 रेटिंग मिलेगी। सीरीज़ की शुरुआती कीमत चीन में CNY 1,199 (₹15,000) थी। वही प्रो+ में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 SoC, प्रो में डाइमेंशन 7300-अल्ट्रा और नोट 14 में डाइमेंशन 7025-अल्ट्रा चिपसेट होगा।
____________________________________________________________
SUMMARY
Redmi Note 14 सीरीज़, ₹21,999 से शुरू होकर 9 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगी। यह सीरीज़ 120Hz OLED स्क्रीन, एडवांस्ड AI फीचर्स और स्नैपड्रैगन व मीडियाटेक चिपसेट विकल्पों के साथ आएगी। फ्लैगशिप मॉडल Redmi Note 14 Pro+ की कीमत ₹39,999 तक जा सकती है। IP64 और IP68 रेटिंग, AI कॉल ट्रांसलेशन, और अल्ट्रा-वाइड कैमरे जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं।
