Realme भारत में एक नया पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इसका फोन को Realme P4 Power नाम से लॉन्च किया जाएगा।

Realme के Francis Wong ने भी X पर इसकी पुष्टि की है। यह फोन खासतौर पर गेमर्स और हेवी यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। टीजर से पता चलता है कि इसमें दमदार बैटरी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।
Realme P4 Power: ये है शानदार फीचर्स
1. मेगा बैटरी
लीक में फोन की 10,000mAh बैटरी का पता चलता है। इतनी दमदार बैटरी इसे पावर-बैंक जैसे स्मार्टफोन की कैटेगरी में रखती है।
2. स्लिम और पॉकेट-फ्रेंडली डिज़ाइन
इस बैटरी के बावजूद, कंपनी का दावा है कि फोन स्लिम रहेगा। Realme इसे ‘पेंसिल थिन बॉडी’ के तौर पर लॉन्च कर रहा है।
3. रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट
फोन में रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी शामिल किया गया है। जिससे यह दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकेगा।
4. लॉन्ग-टर्म बैटरी हेल्थ
बैटरी को 1,650 चार्जिग साइकिल के लिए रेट किया गया है। Realme चार साल तक 80 प्रतिशत बैटरी हेल्थ की गारंटी दे रहा है।
5. बैटरी बैकअप
कंपनी के मुताबिक, फोन 31 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगा। कमाल की बात यह है कि सिर्फ 3% बैटरी पर भी करीब 2 घंटे तक फोन चल सकता है। सामान्य यूज़ में यह लगभग डेढ़ दिन चल सकता है।
6. लाइट वेट
इन सभी फीचर्स के अलावा फोन का वज़न करीब 218 ग्राम बताया जा रहा है।
7. गेमिंग पर फोकस
इसे गेमिंग-फ्रेंडली स्मार्टफोन के रूप में प्रमोट किया जा रहा है। हालांकि, प्रोसेसर की अपडेट अभी सामने नहीं आई है।
8. हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट कन्फर्म किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें क्वाड-कर्व्ड AMOLED स्क्रीन मिलेगी।
भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme P4 Power
बता दें कि फिलहाल इस स्मार्टफोन की कोई ऑफिशियल लॉन्च डेट नहीं मिली है। लेकिन टीज़र और BIS सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि फोन आने वाले हफ़्तों में लॉन्च हो सकता है। माना जा रहा है कि फोन का मॉडल नंबर RMX5107 होगा। यह नंबर BIS लिस्टिंग और लीक हुई तस्वीरों में देखा गया है। लीक्स के अनुसार, फोन में 12GB तक रैम, 14GB वर्चुअल रैम और 256GB स्टोरेज हो सकती है।
Realme P4 Power: कलर वेरिएंट और प्राइस
कलर वैरियंट की बात करें तो फोन ऑरेंज और ब्लू कलर में लॉन्च हो सकता है। ऑरेंज वेरिएंट का रियर डिज़ाइन पहले ही लीक हो चुका है। वहीं कीमत अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि Realme इसे इस महीने के आखिर इसे लॉन्च कर देगा। Realme ने स्लिम फोन में बड़ी बैटरी और दमदार परफॉर्मेंस का दावा किया है। इससे यूज़र्स की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।
Summary:
Realme जल्द भारत में P4 Power लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन खासतौर पर गेमर्स और हेवी यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। लीक के अनुसार इसमें 10,000mAh बैटरी, रिवर्स चार्जिंग, 12GB रैम, 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन स्लिम और पॉकेट-फ्रेंडली है। ऑरेंज और ब्लू कलर में आ सकता है। कीमत अभी तक सामने नहीं आई है।
