जहां इंटरनेट पर अक्सर एयरपोर्ट्स के महंगे खाने के बिल्स चर्चा का विषय बनते रहते हैं, वहीं पुणे एयरपोर्ट ने पैसेंजर्स के लिए नई पहल शुरू की है। हाल ही में पुणे एयरपोर्ट ने उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया है, जो खास तौर पर यात्रियों के लिए एक किफ़ायती फ़ूड आउटलेट के रूप में शुरू किया गया है। इस कैफे में, यात्रियों को सिर्फ़ 10 रुपये में चाय और 20 रुपये में वड़ा पाव, कॉफ़ी, समोसे जैसे स्नैक्स मिलेंगे। इस पहल के जरिए, पैसेंजर्स को बिना महंगे बिल चुकाए एयरपोर्ट पर बेसिक रेफ्रेशमेंट्स किफायती रेट पर उपलब्ध होंगे।

अफोर्डेबल एयर ट्रेवल की ओर एक कदम
बता दें कि भारत सरकार के मिनिस्टरी ऑफ सिविल एविएशन द्वारा शुरू की गई “उड़ान” योजना के तहत उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत की गई है। इस पहल का उद्देश्य पैसेंजर्स को एयरपोर्ट पर किफायती रेट्स पर स्नैक्स उपलब्ध कराना है। सोमवार को केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री मुरलीधर मोहोल ने इस योजना का उद्घाटन किया।
उड़ान यात्री कैफे की बात करें तो यह पहले ही कोलकाता, चेन्नई, और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर सफलतापूर्वक शुरू हो चुका है और आने वाले समय में इसे मुंबई एयरपोर्ट तक एक्सपैंड करने की योजना बनाई जा रही है।
उड़ान योजना से हवाई यात्रा में सुधार
पिछले ढाई सालों में 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने उड़ान योजना के तहत लाभ उठाया है। इस बीच पुणे एयरपोर्ट अब एक प्रमुख एविएशन हब के रूप में उभर रहा है। यह एयरपोर्ट प्रतिदिन करीब 200 फ्लाइट्स के साथ हर साल लगभग 9 मिलियन पैसेंजर्स को सेवाएं प्रदान कर रहा है। ऐसे में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए, एयरपोर्ट प्रशासन ने 52,000 वर्ग मीटर में फैले एक नए टर्मिनल की शुरुआत की है। इस नए टर्मिनल में कई आधुनिक सुविधाएं शामिल कि गयी हैं, जैसे-
- 34 चेक-इन डेस्क (34 check-in desks)
- 25 डिजी यात्रा कियोस्क (25 Digi Yatra kiosks)
इसके साथ ही पुराने टर्मिनल को भी नया रूप देने की तैयारी की जा रही है। इस प्रोसेस के तहत 14 चेक-इन डेस्क और जोड़े जाएंगे, जिससे हर साल 10-15 लाख यात्रियों से मैनेज किया जा सकेगा।
पुणे एयरपोर्ट की बढ़ती सेवाएं और विकास
पिछले कुछ समय में पुणे एयरपोर्ट पर पैसेंजर सर्विस और कार्गो ऑपरेशन्स में काफी बढ़ोतरी हुई है। जहां पैसेंजर्स की संख्या में 10.66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं कार्गो ऑपरेशन्स में भी 8.45% का इजाफा देखा गया है। ऐसे में ये बदलाव निश्चित तौर पर एयरपोर्ट के अपग्रेड्स और उड़ान यात्री कैफे की सफलता को दर्शाते हैं।
बताते चलें की उड़ान यात्री कैफे एक फ़ूड आउटलेट से कहीं अधिक सरकार की कोशिश का हिस्सा है, जो पैसेंजर्स के लिए अफोर्डेबल रेट्स पर स्नैक्स और बेसिक रिफ्रेशमेंट उपलब्ध कराता है। चाहे आप बार-बार यात्रा करते हों या पहली बार यात्रा कर रहे हों, पुणे एयरपोर्ट की यह नई सुविधाएं आपको बिना ज्यादा खर्च किए एक सुविधाजनक ट्रेवल एक्सपीरियंस का अनुभव देती हैं।
____________________________________________________________
SUMMARY
पुणे एयरपोर्ट ने पैसेंजर्स के लिए उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत की है, जो किफायती दरों पर स्नैक्स और रिफ्रेशमेंट्स प्रदान करता है। यह पहल, “उड़ान” योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पैसेंजर्स को किफायती एयर ट्रेवल ऑप्शंस प्रदान करना है। इस कैफे में मात्र 10 रुपये में चाय और 20 रुपये में वड़ा पाव जैसे स्नैक्स मिलेंगे। यात्री और कार्गो सर्विस बढ़ने के साथ ही पुणे एयरपोर्ट के समग्र विकास में तेजी से इजाफा हुआ है।
