जहां बड़े-बड़े कॉर्पोरेट्स एक्सेसिव वर्किंग आवर्स और स्ट्रिक्ट ऑफिस पॉलिसी चर्चा में हैं। वही दिल्ली की PR फर्म ने कुछ अलग कर दिखाया है। फाउंडर और CEO रजत ग्रोवर की लीडरशिप वाली एलीट मार्क (Elite Mark) ने नौ दिन के दिवाली ब्रेक की घोषणा की है। ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। आज के समय में जब कई कंपनियां सिर्फ टारगेट और डेडलाइन पर ज़ोर देती हैं। एलीट मार्क ने दिखाया कि वर्कप्लेस पर ह्यूमैनिटी भी ज़रूरी है।

दिवाली से पहले ऑफिस में सेलिब्रेशन का माहौल
दिवाली से पहले एलीट मार्क के एम्प्लॉयीज को एक सरप्राइज़ ईमेल मिला। कंपनी के फाउंडर और CEO रजत ग्रोवर ने मेल में बताया ऑफिस दिवाली पर पूरे नौ दिन बंद रहेगा। उन्होंने सभी से कहा कि इस ब्रेक के दौरान वे पूरी तरह से काम से दूर रहें। न ईमेल चेक करें, न कॉल उठाएं। बस आराम करें, परिवार के साथ वक्त बिताएं और मिठाइयों का मज़ा लें।
ग्रोवर के इस प्यारे मैसेज ने पूरे कॉर्पोरेट इंडिया का दिल जीत गया। देखा जाए तो CEO का यह फैसला कई बड़े ऑर्गनाइज़ेशन कि स्ट्रिक्ट रिटर्न-टू-ऑफिस पॉलिसी से बिल्कुल विपरीत था।
एम्प्लॉयीज में खुशियों की लहर
इस सरप्राइज़ मेल के एलीट मार्क की एक कर्मचारी ने लिंक्डइन पर अपनी खुशी शेयर की। उन्होंने एक पोस्ट इसे ‘रियल वर्कप्लेस कल्चर’ का परफेक्ट एक्साम्प्ल बताया। उन्होंने लिखा, असली वर्कप्लेस कल्चर वह है जहां एम्प्लॉयर कर्मचारियों की भलाई को पहले रखता है।
इसके अलावा एम्प्लॉयीज ने ग्रोवर की लीडरशिप की भी तारीफ़ की। उन्होंने कहा ऐसे ऑर्गनाइज़ेशन में काम करना हमारे लिए प्रिविलेज है, जो परफॉर्मेंस के साथ-साथ एम्प्लॉयीज को भी महत्व देता है।
कॉर्पोरेट इंडिया के लिए एक मिसाल
कंपनी के एक स्पोक्सपर्सन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान बताया कि HR टीम भी इस फैसले से बहुत खुश थी। उन्होंने कहा कि यह फैसला बिना किसी खास योजना के लिया गया था। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे खूब सराहा। उन्होंने आगे बताया कि नए कर्मचारियों से लेकर सीनियर लीडर्स तक, हर किसी को यह तोहफ़ा अच्छा लगा।
आज के कॉर्पोरेट कल्चर में ऑफिस का स्ट्रेस और बर्नआउट बहुत कॉमन है। ऐसे में एलीट मार्क का ये स्टेप दिखाता है कि प्रोडक्टिविटी और केयर को बैलेंस किया जा सकता है।
Summary:
जब टॉप MNCs सख्त ऑफिस पॉलिसी और लंबे वर्किंग आवर्स पर जोर दे रही हैं। तब दिल्ली की PR फर्म एलीट मार्क ने अपने कर्मचारियों को 9 दिन का दिवाली ब्रेक देने का फैसला किया है। CEO रजत ग्रोवर के इस फैसले से एम्प्लॉयीज काफी खुश है। कंपनी ने इस कदम ने कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने वाले सभी लोगों का दिल जीत लिया है।
