केंद्र सरकार ने हाल ही में 70 या उससे अधिक वर्ष के बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी हैं। दरअसल, यूनियन कैबिनेट ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Health Yojana) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी सीनियर सिटीजन्स (Ayushman Bharat Senior Citizens) के लिए 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा को मंजूरी दे दी हैं। इसका मतलब है कि अब 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज करा सकते हैं।

85000 से अधिक बुजुर्गों को होगा लाभ
आपको बता दें, इस योजना से लगभग 85 हजार बुजुर्ग लाभांवित होंगे। विभाग ने सभी को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड (Ayushman Bharat Health card) बनाने का काम शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (CGHS), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के अंतर्गत आने वाले 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को इस योजना में शामिल किया जाएगा।
ऐसे में यह लोग वर्तमान योजना या आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में से किसी भी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए AB PM-JAY योजना में लाभ
भारत सरकार ने AB PM-JAY योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को ₹5 लाख तक का अतिरिक्त स्वास्थ्य कवर देने का भी ऐलान किया है। यह कवर उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, जो पहले से किसी अन्य सार्वजनिक या निजी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल हैं। इस योजना के तहत अब 12.34 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। सरकार ने योजना का दायरा बढ़ाते हुए 37 लाख आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के परिवारों को भी कवर किया है।
केंद्र सरकार की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “AB PM-JAY दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य बीमा योजना है। यह 12.34 मिलियन परिवारों के 55 मिलियन लोगों को माध्यमिक और तृतीय स्तर के अस्पताल में भर्ती होने के लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये प्रति परिवार का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करता है।”
इस योजना से अब तक 7.37 करोड़ लोग लाभान्वित हो चुके हैं, जिनमें 49% महिलाएं हैं। सरकार ने इस योजना का लाभ 2022 तक 12 करोड़ परिवारों तक पहुंचाया है।
