रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 के तीसरे क्वार्टर (3Q25) में भारत का स्मार्टफोन बाजार तेज़ी से बढ़ा। यह पिछले पांच सालों की सबसे बड़ी बढ़त है। इससे दुनिया भर में चर्चा हो रही है। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की रिपोर्ट यही बताती है। फेस्टिव सीज़न में खूब खरीदारी हुई। प्रीमियम स्मार्टफोन की डिमांड भी बढ़ी। इसी कारण फोन की शिपमेंट 4.3% बढ़कर लगभग 48 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई।

Vivo अब भारत के स्मार्टफोन बाजार में दूसरे नंबर पर
वीवो ने सैमसंग को पीछे छोड़ भारत के स्मार्टफोन बाजार में दूसरे स्थान पर आ गया है। दुनियाभर में जो बदलाव दिखे, वही असर भारत में भी नजर आया। कंपनियों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। अब वीवो, सैमसंग से आगे निकलकर मजबूत स्थिति में है।
बता दें की सैमसंग पिछले साल दूसरे स्थान पर था।अब तीसरे स्थान पर आ गया है। IDC के डेटा के अनुसार, वीवो 18.3% मार्केट शेयर के साथ सबसे ऊपर है। उसके बाद ओप्पो 13.9% शेयर के साथ दूसरे और सैमसंग 12.6% शेयर के साथ तीसरे नंबर पर है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि सैमसंग का शेयर 3Q24 में 12.3% था। जो 3Q25 में बढ़कर 12.6% हो गया। यानी थोड़ी बढ़त मिली है।लेकिन कुल मिलाकर कंपनी दूसरे ब्रांड्स की तुलना में पीछे जा रही है।
प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में बढ़ा Apple का दबदबा
इसके अलावा, चौथे स्थान पर क्यूपर्टिनो की दिग्गज कंपनी Apple है। इसकी मार्केट हिस्सेदारी 10.4% तक पहुंच गई है। पिछले साल यह 8.6% थी। Apple की एनुअल ग्रोथ 25.6% रही। यह प्रीमियम स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को दिखाती है। मोटोरोला की बढ़ती लोकप्रियता और बजट ब्रांड्स की गिरावट के बीच Apple प्रीमियम सेगमेंट में टॉप पर बना हुआ है।
Samsung मिड-प्रीमियम में सबसे आगे
जहां Apple प्रीमियम सेगमेंट में टॉप पर है। वही Samsung मिड-प्रीमियम सेगमेंट में सबसे आगे रहा। सुपर-प्रीमियम फोन (70,000 रुपये से ऊपर) में Apple ने 3Q25 में Samsung को पीछे छोड़ दिया। मिड-प्रीमियम सेगमेंट (20,000–40,000 रुपये) में Samsung अभी भी सबसे आगे है।
मिड-रेंज मॉडल्स की मांग लगातार बनी हुई है। वही अन्य कंपनियों के रिजल्ट्स भी मिले-जुले रहे। मोटोरोला ने 52.4% की शानदार सालाना वृद्धि दर्ज की।
Realme Xiaomi और OnePlus के मार्केट शेयर में गिरावट
दूसरी ओर, Realme, Xiaomi और OnePlus के मार्केट शेयर में कमी आई है। यह कमी एंट्री-लेवल और बजट-फ्रेंडली फोन की लो सेल्स का नतीजा है।
सैमसंग की बात करें तो, अगले कुछ महीनों में कोई बड़ा नया लॉन्च नहीं हुआ है। ऐसे में इसकी वापसी मुश्किल लग रही है। IDC की रिपोर्ट बताती है कि इंडियन बायर्स अब फीचर वाले और प्रीमियम मॉडल्स को तेजी से पसंद कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह ट्रेंड 2026 तक जारी रह सकता है।
Summary:
2025 की तीसरी तिमाही में भारत का स्मार्टफोन बाजार तेजी से बढ़ा। शिपमेंट 48 मिलियन यूनिट तक पहुंच गया। Vivo ने सैमसंग को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल किया। Apple प्रीमियम सेगमेंट में टॉप पर है। Samsung मिड-प्रीमियम में सबसे आगे है। मोटोरोला की तेजी जारी है। Realme, Xiaomi और OnePlus के मार्केट शेयर में कमी देखी गई है। इंडियन बायर्स अब फीचर-बेस्ड प्रीमियम फोन पसंद कर रहे हैं।
