हाल ही में OnePlus 15 को भारत समेत दुनिया भर में लॉन्च किया गया है। हालांकि ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत और वेरिएंट की जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। यह नया फ्लैगशिप क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट से लैस होगा। भारत में इस प्रोसेसर वाला यह पहला स्मार्टफोन माना जा रहा है।

OnePlus 15: कीमत और वेरिएंट
टेक पब्लिकेशन बीबॉम ने हाल ही में OnePlus 15 को एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर देखा था। हालांकि, लिस्टिंग को जल्द ही हटा दिया गया। लिस्टिंग के मुताबिक ये थे वेरिएंट-
12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट
कीमत – ₹72,999
कलर -अल्ट्रा वॉयलेट
16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट
कीमत – ₹79,999
कलर – इनफिनिट ब्लैक
माना जा रहा है कि इस कीमत पर, OnePlus 15 भारत में कंपनी का अब तक का सबसे महंगा नॉन-फोल्डेबल स्मार्टफोन बन सकता है।
OnePlus 15: कीमत और फीचर्स का कम्पैरिजन
बता दें कि OnePlus 13 का 12GB + 256GB मॉडल ₹69,999 में आता है। वहीं 16GB + 512GB मॉडल की कीमत ₹76,999 है। यह अंतर दिखाता है कि OnePlus 15 की कीमत पहले की तुलना में ज्यादा है। इसका कारण है मॉडल के अपग्रेडेड हार्डवेयर और बेहतर परफॉर्मेंस।
वही, दूसरी ओर कम्पटीशन भी तेज हो रहा है। आगामी iQOO 15 में भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि यह कुछ लॉन्च ऑफर्स के साथ लगभग ₹60,000 की कीमत में उपलब्ध होगा। देखा जाए तो यह कीमत OnePlus 15 के मुकाबले में काफी कम है।
OnePlus 15: लॉन्च ऑफ़र और फीचर्स
बताते चलें की भारत में फोन की ऑफिशियल कीमत सामने आ गई है। कंपनी की वेबसाइट पर यह ₹72,999.00 में उपलब्ध है। हालांकि लॉन्च ऑफ़र और एक्सचेंज डिस्काउंट इस मॉडल को और किफायती बना सकते हैं।
फीचर्स की बात करें तो OnePlus 15 में नया Snapdragon प्लेटफ़ॉर्म होगा। यह प्रीमियम डिज़ाइन, बेहतर कैमरा सिस्टम, फ़ास्ट चार्जिंग और AI-बेस्ड टूल्स के साथ बेहतर परफॉरमेंस सुनिश्चित करता है।
Summary:
OnePlus 15 हाल ही में भारत और दुनियाभर में लॉन्च हुआ है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होगा। 12GB + 256GB वेरिएंट ₹72,999 और 16GB + 512GB वेरिएंट ₹79,999 में उपलब्ध होगा। यह OnePlus का अब तक का सबसे महंगा नॉन-फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है। iQOO 15 की कीमत ₹60,000 के आस-पास होगी। OnePlus 15 में बेहतर कैमरा, फास्ट चार्जिंग और AI टूल्स मिलेंगे।
