OnePlus 15: भारत में जल्द लॉन्च होगा प्रीमियम फ्लैगशिप फ़ोन, जानें कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट!


Bhawna Mishra

Bhawna Mishra

Nov 01, 2025


इस हफ्ते चीन में शानदार लॉन्च के बाद, OnePlus 15 अब ग्लोबल डेब्यू के लिए तैयार है। कंपनी 13 नवंबर को इसे दुनियाभर में लॉन्च करने जा रही है। यह इवेंटOnePlus के फ्लैगशिप लाइनअप के लिए एक और बड़ा माइलस्टोन माना जा रहा है। अभी तक इस मॉडल कि प्राइस रिवील नहीं हुई है। हालांकि कंपनी ने फैंस के लिए Early Bird Offer शुरू कर दिया है। 

अर्ली बर्ड यूजर्स के लिए कंपनी का खास ऑफर 

OnePlus ने अपने नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 के लिए शानदार ऑफर की घोषणा की है। आज से 13 नवंबर तक यूजर्स OnePlus.com पर सिर्फ €99 जमा करके फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। यह अमाउंट फाइनल पेमेंट में एडजस्ट हो जाएगा। साथ ही यूजर्स को €50 के डिस्काउंट्स और €350 तक के फ्री गिफ्ट्स भी मिलेंगे। इन गिफ्ट में कोई भी एक ऑप्शन चुन सकते है-

• OnePlus Watch 3 (46mm या 43mm)

• OnePlus Pad Lite टैबलेट 

• OnePlus Buds Pro 3 

• DJI Osmo Mobile 7 Gimbal 

लॉन्च डे पर पहले 100 कस्टमर को DJI Gimbal के साथ एक एक्स्ट्रा फ्री गिफ्ट भी मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने बताया है कि Gimbal की सप्लाई लिमिटेड है।

OnePlus Ace 6 और 15R को लेकर बढ़ी एक्साइटमेंट

फिलहाल OnePlus Ace 6 ग्लोबल लॉन्च का हिस्सा नहीं होगा। दरअसल OnePlus 15R को लेकर भी कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। इस साल जनवरी में OnePlus 13 और 13R को साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन इस बार R सीरीज़ को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इसके अलावा, R मॉडल Ace सीरीज़ को लेकर जल्द ही नए अपडेट मिल सकते हैं।

OnePlus 15 में मिलेगा नया DetailMax Engine

OnePlus ने अब Hasselblad के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर दी है। दिलचस्प बात यह है कि Hasselblad अब DJI के ओनरशिप में है। यह वही ब्रांड जो Osmo Gimbal बनाता है।  कंपनी ने इसके बजाय OnePlus 15 में नया ‘DetailMax Engine’ लॉन्च किया है। यह OnePlus का खुद का कैमरा सिस्टम है। कंपनी के मुताबिक, यह ज्यादा डिटेल और बेहतर डायनामिक रेंज देगा। 

 13 नवंबर को OnePlus 15 का ग्रैंड लॉन्च

OnePlus 15 प्रीमियम लॉन्च, नए इमेजिंग इंजन और शानदार प्री-ऑर्डर ऑफर के साथ आ रहा है। ऐसे में सभी की नजर अब 13 नवंबर पर हैं। इसी दिन यह फ्लैगशिप फोन दुनिया भर में ऑफिशियल तौर पर लॉन्च होगा।

Summary:

OnePlus 15 अब 13 नवंबर को दुनिया भर में लॉन्च होगा। प्री-ऑर्डर यूजर्स €99 जमा करके फोन बुक कर सकते हैं। इसके साथ €50 का डिस्काउंट और €350 तक के फ्री गिफ्ट्स मिलेंगे। फोन में नया DetailMax Engine है। यह बेहतर डिटेल और डायनामिक रेंज देगा। इस बार OnePlus Ace 6 और 15R शामिल नहीं हैं। सभी की नजरें अब लॉन्च पर टिकी हैं।


Bhawna Mishra
Bhawna Mishra
  • 416 Posts

She is a seasoned writer with a passion for Storytelling and a keen interest in diverse topics. With 2.5 years of experience, she excels in writing about Tech, Sports, Entertainment, and various Niche topics. Bhawna holds a Postgraduate Degree in Journalism and Mass Communication from St Wilfred’s College of Jaipur.

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online