वनप्लस एक बार फिर से प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में एंट्री करने जा रहा है। इस बार कंपनी कुछ खास लेकर आ रही है। हाल ही में वनप्लस ने अपने नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 13s की घोषणा की है। OnePlus 13s को लाइफटाइम वारंटी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। दरअसल, यह फैसला कुछ विशेष यूज़र्स के लिए राहत लेकर आया है। खासतौर पर उनके लिए जो लंबे समय से OLED डिस्प्ले में आने वाली ग्रीन लाइन से परेशान थे। वनप्लस ने सोशल मीडिया पर एक टीज़र के जरिए यह जानकारी साझा की है। जिसमें नए ग्रीन कलर वेरिएंट का हिंट भी दिया गया है।
वनप्लस यूजर्स को ग्रीन लाइन से मिलेगी राहत
Oneplus ने खास तौर ग्रीन लाइन से परेशान यूजर के लिए यह नया मॉडल डिजाइन किया है। कंपनी ने कहा है कि OnePlus13s में अगर ग्रीन लाइन की समस्या आती है, तो स्क्रीन लाइफटाइम फ्री में रिप्लेस की जाएगी। हालांकि, एक बात ध्यान देने वाली है। यह वारंटी सिर्फ ग्रीन लाइन की समस्या पर लागू होगी। एक्सटर्नल या एक्सीडेंटल डैमेज इसमें शामिल नहीं हैं।
यह वनप्लस का पहला कदम नहीं है। दिसंबर 2024 में कंपनी ने सभी मौजूदा डिवाइसेज़ पर भी लाइफटाइम डिस्प्ले वारंटी दी थी। अब OnePlus 13s भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। OnePlus 13 और 13R यूज़र्स पहले से यह कवरेज यूज कर रहे हैं।
पावरफुल फीचर्स के साथ कॉम्पैक्ट डिज़ाइन
OnePlus 13s को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। उम्मीद है कि यह OnePlus 13 सीरीज़ का सबसे कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन हो सकता है। इसके पावरफुल स्पेसिफिकेशन में शामिल है-
- 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस
- डिस्प्ले के साथ120Hz रिफ्रेश रेट
- HDR10+ और डॉल्बी विज़न सपोर्ट
- 6.32-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले
- Snapdragon 8 Gen 3 Elite चिपसेट
- 16GB LPDDR5x रैम का ऑप्शन
- साथ ही यूज़र्स को 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज भी मिल सकती है।
OnePlus 13s Features: बैटरी,कैमरा और कस्टमाइज़ेबल बटन
बताते चलें की OnePlus 13s एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन तक सीमित है। यह फोन फीचर्स के मामले में भी काफी दमदार है। सबसे पहले बात करते है बैटरी की। इस फोन में 6,260mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ ही यह 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग ऑप्शन देती है।
कैमरा सेटअप भी शानदार है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वही 50MP के दो रियर कैमरे भी शामिल है। इस बार कंपनी ने एक बड़ा बदलाव भी किया है। अब यूजर्स को क्लासिक अलर्ट स्लाइडर की जगह ‘प्लस की’ (Plus Key) का ऑप्शन दिया जाएगा। यह Plus Key पूरी तरह से कस्टमाइज़ेबल है। यूज़र इसे कई टास्क के लिए सेट कर सकते हैं। जैसे ऑडियो मोड बदलना, कैमरा यूज करना , वॉयस रिकॉर्ड करना या टेक्स्ट ट्रांसलेट करना आदि।
यह कुछ बेहतरीन फीचर्स है, जो फोन को अधिक यूज़र-फ्रेंडली बनाते है।
OnePlus 13s : भारत में कब होगा लॉन्च?
देखा जाए तो OnePlus 13s का डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन शानदार हैं। इस फोन में कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और फीचर्स का अद्भुत सामंजस्य देखने को मिलता है। लाइफटाइम डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ ही यह यूज़र्स एक लिए अच्छा ऑप्शन है। यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। साथ ही यह नया ग्रीन फ़िनिश यूजर्स के बीच पहले से ही चर्चा का विषय बना हुआ है।
माना जा रहा है की OnePlus इस बार इनोवेशन और यूज़र ट्रस्ट पर फोकस कर रहा है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की यह फ्लैगशिप फोन यूज़र्स के दिलों में कितनी जगह बना पाता है।
SUMMARY :-
वनप्लस ने अपने नए फ्लैगशिप OnePlus 13s की घोषणा की है। यह स्मार्टफोन लाइफटाइम डिस्प्ले वारंटी के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह ग्रीन लाइन से परेशान यूज़र्स को राहत देगा। OnePlus 13s में पावरफुल स्पेसिफिकेशन और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन शामिल है। वही 6,260mAh बैटरी, 50MP कैमरा और कस्टमाइज़ेबल प्लस की जैसे फीचर्स भी हैं। यह जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।
