Ola Electric ने अपने नए 4680 भारत सेल (4680 Bharat Cell) का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। यह सेल कंपनी ने खुद इन-हाउस विकसित किया है। CEO भाविश अग्रवाल ने इसे Heart of the Vehicle बताया है। यह एडवांस्ड बैटरी सेल ओला की कृष्णागिरी स्थित फैक्ट्री में तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सेल 15 साल तक चल सकता है। वही इसकी क्षमता ट्रेडिशनल बैटरियों से पांच गुना ज्यादा है।
इस सेल की एक खासियत यह भी है कि यह सिर्फ 15 मिनट में 80% तक चार्ज हो सकता है। ओला का मानना है कि यह तकनीक भारत के ईवी सेक्टर के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

लागत में कटौती और मुनाफ़े में बढ़त की तैयारी
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि भारत सेल के इस्तेमाल से एक्सपोर्ट पर निर्भरता घटेगी। इससे प्रोडक्शन कॉस्ट कम होगी और मुनाफ़ा बढ़ेगा। NDTV Profit से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की जब हमारा सेल मार्केट में लॉन्च होगा, तो ग्रॉस मार्जिन बढ़ जाएगा। दरअसल यह फैसला ओला की वर्टिकल इंटीग्रेशन स्ट्रेटेजी का हिस्सा है। कंपनी चाहती है कि वह EV सेल बनाने में पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जाए।
अगर यह स्ट्रेटेजी सफल रही, तो ओला भारत की पहली कंपनी बनेगी, जो अपने कमर्शियल EV के लिए खुद का सेल बनाएगी।
नई तकनीक के साथ मजबूत होगा ओला का EV Lineup
ओला ने अपने अपकमिंग EV मॉडल, ओला प्रो स्पोर्ट स्कूटर का शोकेस किया है। इस स्कूटर भारत में बनी सेल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने अपनी जनरेशन 3 पहल के तहत एक नई फेराइट मोटर तकनीक भी लॉन्च की है। यह तकनीक दुर्लभ पृथ्वी चुम्बकों (rare earth magnets) की जगह लेती है। जिन्हें फिलहाल कुछ चुनिंदा देशों से ही एक्सपोर्ट किया जाता है।
ओला का कहना है कि यह मोटर ज्यादा टिकाऊ और सस्टेनेबल ऑप्शन है। कंपनी को उम्मीद है कि FY25 के तीसरे क्वार्टर तक यह नई मोटर उनके व्हीकल में प्रयोग की जाएगी।
Ola ने लॉन्च किया AI-पॉवर्ड MoveOS6 सॉफ्टवेयर
बता दें की हाल ही में Ola ने अपने नए MoveOS6 सॉफ्टवेयर का भी अनावरण किया गया है। इसे जनवरी 2026 में लॉन्च किया जाएगा। यह सॉफ्टवेयर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस है। इसमें वॉयस असिस्टेंट, टक्कर अलर्ट, और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे शानदार फीचर्स होंगे। इसके साथ ही, MoveOS6 कई भाषाओं में काम करेगा। ऐसे में यह ड्राइवर्स को बैटरी बचाने और बेहतर ड्राइविंग अनुभव देने में मदद करेगा। साथ ही, यह सिस्टम ओला के इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा भी बढ़ाएगा।
डायमंड हेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का दमदार प्रोटोटाइप लॉन्च
बताते चलें कि ओला ने अपनी अनाउंसमेंट के अंत में डायमंड हेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का प्रोटोटाइप पेश किया। कंपनी इसे 2027 के मध्य तक ₹5 लाख से कम कीमत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह बाइक हाई परफॉर्मेंस वाली होगी। साथ ही इसमें रिमोट समन तकनीक भी शामिल की जाएगी।
ओला का दावा है कि यह बाइक सिर्फ 2 सेकंड में 0–100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है।Bharat Cell के इस्तेमाल और नई फेराइट मोटर तकनीक के साथ, ओला अपनी तकनीक को और बेहतर बना रही है। नया सॉफ्टवेयर भी जल्द ही लॉन्च होगा, जो यूजर्स एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएगा।
Summary:
ओला इलेक्ट्रिक ने लोकल लेवल पर विकसित 4680 भारत सेल का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। 15 साल तक चलने वाली यह बैटरी सेल, तेज़ चार्जिंग ऑप्शन देती है। कंपनी की नई फेराइट मोटर तकनीक, रेयर मैगनेट की जगह लेगी। जनवरी 2026 में AI-पावर्ड MoveOS6 सॉफ्टवेयर लॉन्च होगा। वहीं 2027 तक डायमंड हेड इलेक्ट्रिक बाइक ₹5 लाख से कम कीमत में मार्केट में लॉन्च की जाएगी।
