Google अपने Gemini AI इमेज एडिटिंग टूल को और भी बेहतर कर रहा है। खासकर उन लोगों के लिए जो फोटोज़ एडिट करना पसंद करते हैं। यह शानदार फीचर यूजर्स को AI द्वारा जेनरेट किए गए विज़ुअल और पर्सनल फ़ोटो दोनों को एडिट करने की सुविधा देता है। Phonearena के अनुसार, इस नए टूल की मदद से आप ऑब्जेक्ट ऐड और रिमूव कर सकते है। या फिर जरूरत के हिसाब से फोटो में बदलाव भी कर सकते हैं।
AI इमेज एडिटिंग टूल के साथ Gemini हुआ बेहतर
Google ने अपने Gemini ऐप को एक नए ट्विस्ट के साथ अपडेट किया है। जैसे-
- किसी भी फोटो में ऑब्जेक्ट जोड़ सकते हैं।इमेज बैकग्राउंड को बदल सकते हैं।
- दो अलग-अलग पिक्चर को मर्ज कर सकते हैं।
- बालों का रंग बदलकर क्रिएटिव साइड ऐड कर सकते हैं।
यूजर्स फोटो एडिट के साथ ही Gemini से कुछ फन आइडियाज़ भी मांग सकते हैं, जैसे-
- सोने से पहले की एक बेड टाइम स्टोरी, जिसमें हर सीन के लिए AI से बनी तस्वीरें भी हों।
- अपनी तस्वीरों को ऐसे एडिट करवाना कि लगे जैसे आप समंदर के किनारे छुट्टियां मना रहे हो। या फिर किसी अंतरिक्ष मिशन पर हों।
AI एडिटिंग में अब दिखेगा ट्रांसपेरेंसी का असर
Google अब उन सभी तस्वीरों में एक खास पहचान (वॉटरमार्क) जोड़ रहा है। जिन्हें AI से बनाया या एडिट किया गया है। इसे SynthID वॉटरमार्क कहा जाता है। यह आंखों से तो दिखाई नहीं देता, लेकिन तस्वीर की पहचान के लिए बहुत काम आता है।
इससे पता चलता है कि किसी फोटो को AI की मदद से बदला गया है। इसके अलावा, Google अब कुछ तस्वीरों में दिखाई देने वाला वॉटरमार्क जोड़ने पर भी काम कर रहा है। जिससे चीजें और भी साफ समझ में आएं।
Gemini ऐप के ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर डेविड शेरोन के मुताबिक, ये नया टूल मल्टी-स्टेप एडिटिंग को भी सपोर्ट करता है। मतलब आप एक के बाद एक कई बदलाव कर सकते हैं और तस्वीर फिर भी नेचुरल दिखेगी। इस अपडेट की सबसे अच्छी बात ये है कि यह 45 भाषाओं को सपोर्ट करता है। ऐसे में दुनिया के किसी भी कोने से लोग इस फीचर को यूज कर सकेंगे। फिर चाहे पर्सनल प्रोजेक्ट हो कोई प्रोफेशनल वर्क।
नेचुरल दिखने वाली मल्टी-स्टेप एडिटिंग
इसे समझने के आइए देखते है Google का यह एक्साम्पल-
- सबसे पहले, घास पर बैठे एक डॉग की तस्वीर में उसके सिर पर पीली टोपी जोड़ दी गई।
- फिर, पीछे की घास वाले बैकग्राउंड को बदलकर बीच कर दिया गया।
- खास बात यह है कि फोटो इतने अच्छे से एडिट की गई थी कि किसी को फर्क समझ में ही नहीं आया।
Google iPhone में Gemini को करेगा इंटीग्रेट
बताते चलें कि Google, iPhone में Gemini को इंटीग्रेट करने के लिए Apple के साथ एक डील साइन करने के बहुत करीब है। इससे पहले, Google के CEO सुंदर पिचाई ने पुष्टि की थी। उन्होंने बताया कि कंपनी इस वर्ष के मध्य तक Apple के साथ Gemini डील करने की उम्मीद कर रही है। बुधवार को सर्च मोनोपॉली ट्रायल के दौरान सुझाव दिया कि इसे 2025 के अंत तक शुरू किया जाएगा।
इस नए इंटीग्रेशन के जरिए Siri अब थोड़े मुश्किल सवालों के लिए Google Gemini की मदद ले सकेगी। यह उसी इंटीग्रेशन कि तरह होगा जिसे Apple ने OpenAI के ChatGPT के साथ लॉन्च किया था।
SUMMARY
Google ने अपने Gemini AI इमेज एडिटिंग टूल को अपडेट किया है। इस फीचर से यूज़र्स को फोटो में ऑब्जेक्ट जोड़ने, बैकग्राउंड बदलने और क्रिएटिविटी ऐड करने की सुविधा मिलती है। अब इसमें AI द्वारा बनाई गई इमेज में वॉटरमार्क भी जोड़ा जाएगा। Gemini ऐप 45 भाषाओं में उपलब्ध है। इसे आने वाले समय में iPhone में इंटीग्रेट किया जाएगा।
