बिना फास्टैग के टोल प्लाजा से गुजरना अब पहले से महंगा होने वाला है। दरअसल, 15 नवंबर 2025 से बिना वैलिड फास्टैग वाले वाहनों को टोल प्लाजा पर अधिक भुगतान करना होगा। हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम, 2008 में संशोधन किया है।
ऐसे में इन नए नियमों के तहत, कैश पेमेंट करने पर अब दोगुना टोल देना होगा। वहीं, UPI जैसे डिजिटल माध्यम जैसे UPI से भुगतान करने पर 1.25 गुना शुल्क वसूला जाएगा। उदाहरण के लिए, ₹100 के टोल पर कैश पेमेंट करने पर ₹200 देने होंगे। वहीं, UPI से भुगतान करने पर यह राशि ₹125 हो जाएगी। यह नियम देश के सभी नेशनल हाईवे पर लागू होगा।

UPI से पेमेंट होगा आसान
UPI पेमेंट उन लोगों के लिए है जो कभी-कभार टोल देते हैं या जिनके FASTag में कोई समस्या आती है। ऐसे लोगों को इससे डिजिटल भुगतान का खास फायदा मिलेगा।
टोल पेमेंट प्रोसेस होगा आसान और सुविधाजनक
इस मामले पर बात करते हुए अधिकारियों ने बताया कि नए नियमों से कैश ट्रांजैक्शन कम होगा। साथ ही टोल कलेक्शन भी बेहतर और सिस्टमाइज्ड होगा। देश के 98% टोल प्लाजा पर FASTag इस्तेमाल होता है। फिलहाल 8 करोड़ से भी ज्यादा लोग FASTag यूज कर रहे हैं। देखा जाए तो ऑटोमेटिक टोल सिस्टम की वजह से नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम में भी कमी देखने को मिली है।
सरकार ने लॉन्च किया वार्षिक FASTag पास
हाल ही में सरकार ने कार और जीप जैसे प्राइवेट व्हीकल के लिए अब एनुअल FASTag पास शुरू किया है। इस पास की कीमत ₹3,000 है। यह साल भर में 200 टोल क्रॉसिंग तक काम करता है। ऐसे में बार-बार रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। यह पास राजमार्ग यात्रा ऐप (Rajmarg Yatra App) या NHAI वेबसाइट (NHAI website) से दो घंटे के भीतर एक्टिवेट किया जा सकता है।
देशभर के लगभग 1,150 टोल प्लाजा पर यह पास मान्य होगा। इससे लंबी दूरी की यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा।
स्मार्ट हाईवेज़ की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
भारत के लगभग 45,000 किलोमीटर नेशनल हाईवे पर टोल कलेक्शन और 1,200 टोल प्लाजा हैं। देश का रोड नेटवर्क तेजी से डिजिटल हो रहा है। NHAI की बात करें तो यह 70,000 किलोमीटर से भी ज्यादा नेशनल हाईवे की देखरेख करता है। ऐसे में अब NHAI का लक्ष्य ऐसे हाईवे बनाना है जो न केवल सुरक्षित और तेज़ हों बल्कि मॉडर्न टेक्नोलॉजी से भी लैस हों। माना जा रहा है कि इस पहल से लाखों यात्रियों को फायदा होगा।
Summary:
15 नवंबर 2025 से बिना वैध FASTag वाले वाहनों को टोल प्लाजा पर अधिक भुगतान करना होगा। कैश पेमेंट पर दोगुना और UPI से 1.25 गुना टोल लगेगा। सरकार ने प्राइवेट वाहनों के लिए एनुअल FASTag पास भी लॉन्च किया है। जिससे लंबी यात्रा आसान और सुविधाजनक होगी। NHAI आधुनिक तकनीक से लैस हाईवे बनाने की दिशा में काम कर रहा है।
