फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए हाल ही में एक अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के नए नियमों के मुताबिक, यात्रियों को फ्लाइट के अंदर केवल एक ही हैंड बैग या केबिन बैग ले जाने की अनुमति होगी, जिसका वजन 7 किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए। ये नए नियम डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह की उड़ानों पर लागू होंगे। बताया जा रहा है कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया हैं।

आइए जानते है BCAS के ये नियम और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण गाइडलाइन-
हैंड बैगेज का वजन और साइज लिमिट
बता दें की BCAS की इस नई पॉलिसी के तहत, इकॉनमी और प्रीमियम इकॉनमी में सफर करने वाले यात्री केवल 7 किलो तक का हैंड बैग साथ ले जा सकते हैं। वहीं, फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए यह लिमिट 10 किलोग्राम तक तय की गई है। बैग का आकार भी 55 सेमी ऊंचाई, 40 सेमी लंबाई और 20 सेमी चौड़ाई से ज्यादा नहीं होना चाहिए। एयरलाइंस यह सुंनिश्चित करेगी की इन सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।
हालांकि 2 मई, 2024 से पहले टिकट वाले यात्रियों को अतिरिक्त वजन की अनुमति मिलेगी, जिसमें इकॉनमी क्लास के लिए 8 किलो, प्रीमियम इकॉनमी के लिए 10 किलो और प्रथम या बिजनेस क्लास के लिए 12 किलो तक का अलाउंस शामिल है। हालांकि, इस तारीख के बाद किसी भी बदलाव की स्थिति में टिकट पर नए नियम लागू होंगे।
इन नियमों को लागू करने का उद्देश्य
बताते चलें की इन नियमों को लागू करने का उद्देश्य बढ़ते यात्रियों और सिक्योरिटी चेकपॉइंट्स पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करना हैं। BCAS और CISF मिलकर सुरक्षा और कार्यकुशलता में सुधार करने के प्रयास कर रहे हैं, जिसके चलते एयरलाइंस को सख्त कदम उठाने की दिशा में प्रोत्साहित किया जा रहा है।
ऐसे में इन नियमों को लागू करने के बाद यात्रियों को परेशानियों से बचने के लिए नए निर्देशों से परिचित होने की सलाह दी जाती है। हैंडबैग के अलावा कोई भी अतिरिक्त सामान जांच के दायरे में आ सकता है, जिससे अतिरिक्त शुल्क लग सकता है। ऐसे में एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले बैगेज नियमों से जुड़ें महत्वपूर्ण अपडेट्स को एक बार जरूर चेक करें, जिससे आगे आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
____________________________________________________________
SUMMARY
BCAS ने नई पॉलिसी के तहत फ्लाइट में सिर्फ एक हैंड बैग ले जाने की अनुमति दी है। इन नए नियमों के तहत इकॉनमी क्लास में 7 किलो और फर्स्ट/बिजनेस क्लास में 10 किलो तक का बैग अलाउड है। हालांकि 2 मई 2024 से पहले बुकिंग वाले यात्रियों को अतिरिक्त वजन की छूट मिलेगी। ये नियम यात्रियों की बढ़ती संख्या और सुरक्षा चेकपॉइंट्स पर भीड़ कम करने के लिए लागू किए गए हैं।
