टेस्ला के सीईओ और जाने-माने बिज़नेसमैन एलन मस्क ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने बताया कि मई महीने से ट्रम्प सरकार की डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) में उनकी भागीदारी कम हो जाएगी। दरअसल माना जा रहा है की टेस्ला के प्रॉफिट में 71% तक की गिरावट देखने को मिली है, इतना ही नहीं क्वाटर्ली रेवेन्यू में भी 9% की कमी आई है। इस कारण कंपनी के इन्वेस्टर्स और टेस्ला सपोर्टर काफी निराश है।

हाल ही में टेस्ला के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मस्क ने कहा, “शायद अगले महीने से मैं DOGE पर कम ध्यान दे पाऊंगा,” क्योंकि फिलहाल कंपनी एक मुश्किल दौर से गुजर रही है और उसे संभालना उनकी पहली प्राथमिकता है।
मस्क की राजनीतिक भागीदारी पर विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़
विशेषज्ञों का मानना है कि टेस्ला की बिक्री में गिरावट आने के पीछे मस्क की राजनीतिक गतिविधियां भी एक बड़ा कारण हैं। DOGE में उनकी भूमिका के चलते अमेरिका में कई जगहों पर लोगों ने टेस्ला शोरूम के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए , वही कुछ जगहों पर तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं। यही नहीं, यूरोप के कुछ हिस्सों में भी विरोध की खबरें मिल रही हैं, जिससे कंपनी की इमेज को काफी नुकसान पहुंच रहा है।
कुछ क्रिटिक्स का कहना है कि मस्क का ध्यान अब कंपनी से हटकर राजनीति की ओर ज्यादा हो गया है, जिससे टेस्ला को नुकसान हो रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में मस्क ने कहा कि यह विरोध करने वाले वही लोग हैं, जिन्हें DOGE प्रोग्राम के चलते अपने फायदे खत्म होते दिख रहे हैं। हालांकि अपनी बात को साबित करने या इसके समर्थन में उन्होंने कोई ठोस सबूत नहीं दिए।
71% की गिरावट के बावजूद $409 मिलियन का प्रॉफिट
बताते चलें की टेस्ला ने 2025 के पहले क्वार्टर में सिर्फ़ $409 मिलियन का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले 71% कम है। रेवेन्यू की बात करें तो यह घटकर 19.3 बिलियन डॉलर पर आ गया है, जो कि पिछले साल के पहले क्वार्टर से करीब 9% कम है।
ऐसे में इन आकंड़ों को देखते हुए एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह टेस्ला के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट हो सकती है।
हालांकि कंपनी की गिरती कमाई और लगातार हो रही आलोचना के बीच भी एलन मस्क टेस्ला के भविष्य को लेकर पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कहा, “टेस्ला का भविष्य पहले से कहीं ज़्यादा ब्राइट है। साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल कंपनी का फोकस ऑटोमैटिक ड्राइविंग और ह्यूमनॉइड रोबोट टेक्नोलॉजी पर रहेगा।
विशेषज्ञों ने दी चेतावनी, टेस्ला के प्रति लापरवाही पड़ सकती है भारी
बता दें कि इस पुरे मामले पर इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर एलन मस्क जल्द ही अपना पूरा फोकस टेस्ला पर नहीं लगाते, तो कंपनी को आगे चलकर अस्थिरता का सामना करना पड़ सकता है। फ़िलहाल इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में कम्पटीशन लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में एलोन मस्क की बढ़ती राजनितिक भागीदारी के चलते उनका ध्यान बंटता हुआ दिखाई दे रहा है।
वही कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह समय टेस्ला के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है, जो कंपनी के लॉन्ग टर्म विज़न और मार्केट लीडरशिप को प्रभावित करेगा।
________________________________________________________
SUMMARY
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में घोषणा की कि वे मई से डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) में अपनी भागीदारी कम करेंगे। इसका एक प्रमुख कारण टेस्ला को प्रॉफिट में 71% की गिरावट और 9% कम रेवेन्यू माना जा रहा है। मस्क ने बताया कि उनका ध्यान अब कंपनी की हालत सुधारने पर होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मस्क ने जल्द ध्यान नहीं दिया, तो टेस्ला को गंभीर नुकसान झेलने पड़ सकते है।
