महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (MTDC) 2025 में नई उड़ान सेवा शुरू करने जा रहा है। इसमें सीप्लेन और छोटे विमान शामिल होंगे। बता दें की यह सेवा एक बार फिर से शुरू की जा रही है। सरकार के इस फैसले से यात्रियों की ट्रेवल एक्सपीरियंस में काफी बदलाव आ सकते है। यह एक अहम कदम है। जिसका उद्देश्य सफर को आसान और तेज़ बनाना है। इस पहल के तहत मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों के बीच सीधी कनेक्टिविटी साबित होगी।
बता दें की रूट में कुछ खास और खूबसूरत जगह जैसे गणपतिपुले, कोयना डैम, उजानी डैम और मांडवा को शामिल किया जाएगा । इससे न सिर्फ यात्रा का अनुभव बेहतर होगा। बल्कि राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

अतीत की सीख से बनेगा बेहतर कल
दरअसल महाराष्ट्र पहले भी सीप्लेन सेवाएं (Mumbai Pune Seaplane) शुरू करने की कोशिश कर चुका है। महाराष्ट्र ने 2014 में भी ऐसा प्रयास किया था। तब मुंबई और पावना डैम के बीच सेवा शुरू की गई थी। लेकिन कुछ नियमों और साझेदारों की दिक्कतों की वजह से यह योजना सफल नहीं हो सकी। वही दूसरी ओर जुहू और गिरगांव चौपाटी के बीच एक और योजना प्रारंभ कि गई थी। हालांकि वह भी मंज़ूरी में देरी के कारण रुक गई थी।
ऐसे में अब MTDC ने अतीत से सीख ली है। इस बार अधिक सोच-विचार कर यह कदम उठाया जा रहा है। ऐसे स्थान चुने जा रहे हैं जहां पहले से बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही, एविएशन ऑथॉरिटीज के साथ मिलकर हर कदम पर काम किया जा रहा है।
छोटे विमान बड़ी सुविधा
बताते चलें की इस योजना में छोटे विमान का प्रयोग किया जाएगा। इस एयरक्राफ्ट में 9 से 19 लोग बैठ सकेंगे। बताया जा रहा है कि ये विमान ज़मीन और पानी दोनों पर लैंड कर सकता हैं। इसकी मदद से दूर और प्राकृतिक इलाकों तक पहुंचना आसान होगा। एमटीडीसी इस काम में प्राइवेट एविएशन कंपनियों को भी शामिल कर रहा है। इस दौरान उन कंपनियों को चुना जाएगा, जिन्हें सीप्लेन उड़ाने का अनुभव है। इससे यह सेवा ज्यादा सुरक्षित और बेहतर बनेगी।
बेहतर कनेक्टिविटी से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
यह सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट नहीं है। बात इससे कहीं आगे है। जब छोटे शहर और दूर-दराज की जगहें सीधे जुड़ जाएंगी। तो निश्चित तौर पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। लोकल दुकानों और होटलों में रौनक आएगी। लोगों को रोजगार मिलेगा। यही नहीं, अब लोगों को आसमान से महाराष्ट्र को देखने का मौका भी मिलेगा। वह ऊपर से पहाड़ों का नज़ारा, पुराने किले, हरियाली और समंदर की खूबसूरती देख सकेंगे। ऐसे में महराष्ट्र का यह कदम हवाई पर्यटन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
SUMMARY
महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम 2025 में सीप्लेन और छोटे विमानों की सेवा फिर से शुरू करने जा रहा है। इसका उद्देश्य यात्रा को आसान बनाना और पर्यटन को बढ़ावा देना है। इससे मुंबई-पुणे जैसे शहर खूबसूरत जगहों से जुड़ेंगे। अतीत की गलतियों से सबक लेकर इस योजना को बहुत सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है। इस निर्णय से निश्चित तौर पर रोजगार और स्थानीय विकास में वृद्धि होगी।
