मुंबई में अब बिजली हुई महंगी! अप्रैल से Adani Electricity टैरिफ में होगी बढ़ोतरी, यहां पढ़े पूरी जानकारी!


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Apr 22, 2025


महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (MERC) ने हाल ही में इलेक्ट्रिसिटी रेट से जुड़ें महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इस बदलाव के तहत MERC ने प्रमुख बिजली कंपनियों – अडानी इलेक्ट्रिसिटी, टाटा पावर और BEST द्वारा सुझाई गई इलेक्ट्रिसिटी रेट से ज्यादा टैरिफ अगले पांच साल (2025-26 से 2029-30) लागू कर दिया है ।

बता दें की इस फैसले से लगभग 4.6 मिलियन कंज्यूमर्स प्रभावित होंगे, जिनमें से 3.1 मिलियन ऐसे यूजर्स है जो ज्यादा बिजली (लगभग 300 यूनिट से) का उपयोग करते हैं। इस निर्णय से शहर के बिजली उपभोक्ताओं पर आर्थिक दबाव बढ़ सकता है, विशेषकर उन लोगों पर जो ज्यादा बिजली खर्च करते हैं। 

अडानी इलेक्ट्रिसिटी के सुझाव बावजूद बढ़ा Tariff 

अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने पहले 301-500 यूनिट और 500+ यूनिट के लिए ₹6.90 प्रति यूनिट की समान रेट का प्रस्ताव किया था, जो मौजूदा टैरिफ ₹7.45 और ₹8.55 प्रति यूनिट से कम थी। हालांकि, महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (MERC) ने इन प्रस्तावित दरों में ₹2-3 प्रति यूनिट की वृद्धि को मंजूरी दे दी, जिससे कंस्यूमर्स के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

इस बढ़ोतरी के बावजूद, अडानी के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि कंपनी ने साल दर साल 10-11.7% तक टैरिफ में कटौती की है। साथ ही, यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में फिक्स्ड चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, ग्रीन टैरिफ प्रीमियम को घटाकर ₹0.25 प्रति यूनिट कर दिया गया है।

BEST कंस्यूमर्स अनुभव कर रहे हैं अधिक बढ़ोतरी

बता दें की विद्युत आपूर्ति एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी BEST, वर्तमान में 1.06 मिलियन कंस्यूमर्स को इलेक्ट्रिसिटी सर्विस प्रदान करती है। इन यूजर्स में से 577,000 रेजिडेंशियल यूजर्स को हायर रेट के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन नई रेट्स के तहत अब 301-500 यूनिट तक की यूसेज पर ₹9.81 प्रति यूनिट और 500 यूनिट से ज्यादा यूज करने पर ₹12.01 प्रति यूनिट का शुल्क लगाया जाएगा। 

माना जा रहा है की यह BEST द्वारा सुझाए गए रेट और मौजूदा टैरिफ रेट के मुकाबले 2 से 4 रुपये ज्यादा हैं।

Tata Power के कंस्यूमर्स को मिली राहत 

भले ही, MERC ने टाटा पावर द्वारा प्रस्तावित टैरिफ रेट में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है, फिर भी इन कंस्यूमर्स को वर्तमान टैरिफ दरों की तुलना में कुछ राहत मिली है। यह नई रेट इस प्रकार से लागू की जाएगी- 

301-500 यूनिटस –

 ₹10.79 प्रति यूनिट (पिछली रेट ₹11.62)

500+ यूनिट-

₹11.79 प्रति यूनिट (पिछली रेट ₹12.56)

टाटा पावर का कहना है कि वह मुंबई में सबसे सस्ती और भरोसेमंद बिजली कंपनी बनी हुई है। इसके अलावा, कंपनी ने क्लीन एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने ग्रीन टैरिफ को ₹0.66 प्रति Kwh से घटाकर ₹0.25 प्रति Kwh कर दिया है, जो पर्यावरण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

अब प्रोवाइडर्स के लिए सस्ती होगी ग्रीन एनर्जी

इन सभी के बीच एक अच्छी खबर ये है की शहर की तीनों बिजली कंपनियों ने ग्रीन एनर्जी का चार्ज कम कर दिया है। ऐसे में अब अगर कोई उपभोक्ता 100% रिन्यूएबल यानी साफ-सुथरी और एनवायरमेंट फ्रेंडली बिजली लेना चाहता है, तो उन्हें सिर्फ ₹0.25 प्रति यूनिट ज्यादा देना होगा। ऐसे में जहां ग्रीन टैरिफ रेट के ज्यादा होने के चलते बहुत से लोग इसे अपना नहीं पाते थे, अब इस बदलाव के चलते किफायती रेट पर इसे प्रयोग कर सकेंगे।

___________________________________________________________

                                       SUMMARY 

महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (MERC) ने मुंबई की तीनों बिजली कंपनियों के टैरिफ में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है, जिससे 4.6 मिलियन उपभोक्ता प्रभावित होंगे। ज्यादा बिजली उपयोग करने वालों कंस्यूमर्स पर इस निर्णय का खास प्रभाव पड़ेगा। हालांकि, टाटा पावर में मामूली राहत दी गई है, वही प्रमुख इलेक्ट्रिसिटी और पावर बेस्ड कंपनियों ने ग्रीन टैरिफ को घटाकर ₹0.25 प्रति यूनिट कर दिया है।


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online