महाराष्ट्र के सबसे महत्वाकांक्षी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में से एक, महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग (Maharashtra Samruddhi Mahamarg) 1 मई 2025 से शुरू होने जा रहा है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के BKC में आयोजित ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट के दौरान इगतपुरी से अमने तक फैले इस रूट का उद्घाटन करेंगे।
बता दें कि 701 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के चालू होने से मुंबई से नागपुर की यात्रा का समय 16 घंटे से घटकर केवल 8 घंटे रह जाएगा। वहीं मुंबई और नासिक के बीच सफर को भी महज़ ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

अब 8 मिनट में पूरा होगा इगतपुरी से कसारा तक का सफर
बताते चलें की इस महामार्ग के आखिरी हिस्से में कुल 11 Km की 5 सुरंगें बनाई गई हैं। इन पांच सुरंगों में से एक सुरंग देश की सबसे लंबी और सबसे चौड़ी सड़क सुरंग है, जिसकी लंबाई लगभग 7.8 kmबताई जा रही है। इंजीनियर्स की मेहनत और इस शानदार तकनीकी काम की वजह से अब इगतपुरी से कसारा तक का सफर, जो पहले कसारा घाट से होते हुए करीब 1 घंटे में पूरा होता था, अब सिर्फ 8 मिनट में पूरा हो सकेगा।
ऐसे में इस प्रोजेक्ट से न केवल सफर से जुड़ी समस्याएं दूर होगी बल्कि यात्रियों के लिए रास्ता भी कहीं ज़्यादा आसान और आरामदायक होगा।
क्या रही उद्घाटन समारोह की टाइमलाइन?
बता दें समृद्धि महामार्ग (Samruddhi Mahamarg) को विभिन्न फेज में लॉन्च गया है, जो इस प्रकार हैं:
11 दिसंबर 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर से शिरडी (520 km) सेक्शन का उद्घाटन किया।
बाद में
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिरडी से भरवीर इंटरचेंज (80 km) का उद्घाटन किया।
4 मार्च 2024
भरवीर से इगतपुरी (25 km) सेक्शन को शुरू किया गया।
1 मई 2025
अब आखिरी फेज में इगतपुरी से अमने (76 km) तक का उद्घाटन किया जाएगा।
इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट की नींव 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रखी थी। ऐसे में अब यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र को तेज और बेहतर कनेक्टिविटी देने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।
आर्थिक विकास के साथ पर्यावरण में सुधार
समय बचाने के साथ-साथ, यह समृद्धि हाइवे (Samruddhi Highway) फ्यूल की बचत, पॉल्यूशन कम करने और पश्चिमी जिलों में बिज़नेस बढ़ाने का भी एक बेहतरीन तरीका है। इतना ही नहीं, इस हाइवे से प्रमुख शहरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे इनवेस्टमेंट बढ़ेगा, रोजगार के अवसर बनेंगे और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लोगों की जीवनशैली में भी सुधार होगा।
समृद्धि हाइवे भारत के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण एक्सप्रेसवे में से एक बनने जा रहा है, जो यात्रियों तेज, सुरक्षित और बेहतर यात्रा का अनुभव देगा।
____________________________________________________________
SUMMARY
महाराष्ट्र का सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में से एक, महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग, 1 मई 2025 को आम जनता के लिए खुल जाएगा। 701 km लंबा यह एक्सप्रेसवे मुंबई से नागपुर तक यात्रा समय को लगभग आधा कर देगा। इसमें एक 7.8 km लंबी और सबसे चौड़ी सड़क सुरंग भी शामिल है, जो यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाएगी।। यह प्रोजेक्ट न केवल महाराष्ट्र के आर्थिक विकास के लिए फायदेमंद होगा बल्कि पर्यावरणीय सुधार में भी महत्वपूर्ण में भी योगदान देगा।
