Motorola Edge 60 Stylus: ₹22,999 में भारत का सबसे किफायती Inbuilt Stylus फोन हुआ लॉन्च!


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Apr 22, 2025


मोटोरोला ने हाल ही में  Edge 60 Fusion के बाद एक और नया स्मार्टफोन Edge 60 Stylus मार्केट में लॉन्च किया है। यह नया मिडरेंज स्मार्टफोन खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो स्टाइल और प्रोडक्टिविटी वाले स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं। ₹22,999 की कीमत पर उपलब्ध, यह फोन प्रीमियम  डिज़ाइन, स्टाइलस सपोर्ट और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है। ऐसे में यह यूजर्स के लिए मिडरेंज फोन में अच्छा ऑप्शन बन सकता है।

Motorola Edge 60 Stylus: कीमत और अवेलेबिलिटी

मोटोरोला एज 60 स्टाइलस की बात करें तो यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में आता है, जिसकी कीमत ₹22,999 है। इस नए डिवाइस की सेल 23 अप्रैल से शुरू होगी और कंस्यूमर्स इसे फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया की ऑफ़िशियल वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकेंगे।

इसके साथ ही यह स्मार्टफोन दो आकर्षक पैनटोन-सर्टिफाइड कलर ऑप्शन, सर्फ द वेब (Surf the Web) और जिब्राल्टर सी (Gibraltar Sea) में लॉन्च किया गया है। दोनों ही वेरिएंट्स प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश के साथ आते है, जो डिवाइस को एक खास और प्रीमियम लुक देते है।

Motorola Edge 60 Stylus: डिज़ाइन और ड्यूरेबिलिटी

Motorola Edge 60 Stylus में शानदार विजुअल एक्सपीरियंस के लिए 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड फुल HD+ 10-बिट pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। वही डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 3 से यूज किया गया है, जिससे यह स्क्रैच और डैमेज से काफी हद तक प्रोटेक्टेड रहता है।

इसके अलावा, यह फोन MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन और IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाता है। इस कीमत रेंज में इतने दमदार फीचर्स मिलना बहुत रेयर है।

Motorola Edge 60 Stylus: परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर

बता दें की Edge 60 Stylus में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट का प्रयोग किया गया है, जिसे ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 GPU का साथ जोड़ा गया है। फोन में 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। 

सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह डिवाइस Android 15 आधारित My UX इंटरफेस पर चलता है। मोटोरोला द्वारा इसमें दो साल के OS अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी पैच सपोर्ट का वादा किया गया है।

Motorola Edge 60 Stylus: कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50MP Sony LYT-700C प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Motorola Edge 60 Stylus: अन्य फीचर्स 

इन सभी फीचर्स के अलावा कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, डुअल VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS और NFC जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी मिलते हैं। वही ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें Dolby Atmos सपोर्ट वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं, जो मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को और भी इमर्सिव बनाते हैं।

___________________________________________________________

                                         SUMMARY

मोटोरोला ने हाल ही में ₹22,999 में नया Edge 60 Stylus लॉन्च किया है, जो स्टाइलस सपोर्ट, प्रीमियम डिज़ाइन और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आता है। यह मिडरेंज स्मार्टफोन में 6.7 इंच pOLED डिस्प्ले, Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और Android 15 जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। 23 अप्रैल से यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, मोटोरोला वेबसाइट और कुछ चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर अवेलेबल होंगे।


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online