भारत में हुए बड़े टैक्स बदलाव से कार खरीदने वालों को राहत मिली है। 4 सितंबर 2025 को सरकार ने GST सिस्टम को सरल बनाने की घोषणा की है। इसके तहत, अब चार स्लैब के बजाय (5%, 12%, 18%, 28%) केवल दो (5% और 18%) ही टैक्स स्लैब मान्य होंगे। बता दें कि इस नए टैक्स स्लैब के चलते लग्ज़री कारों और टोबैको प्रोडक्ट्स पर 40% टैक्स लागू होगा। वहीं, इलेक्ट्रिक व्हीकल पर पहले की तरह 5% टैक्स लगेगा।

छोटी और बड़ी कार में क्या है फर्क?
GST कॉउंसिल ने हाल ही में ‘स्मॉल कार’ की नई परिभाषा को स्पष्ट कर दिया है। पेट्रोल इंजन वाली कार अगर 1,200cc से कम की है और लंबाई 4 मीटर से कम है, तो वह छोटी कार मानी जाएगी। वही डीजल कारों के लिए यह लिमिट 1,500cc तय की गई है। ऐसे में बड़ी और लक्जरी कारों पर अब 40% टैक्स लगेगा। इस सेगमेंट में कई SUV और हाइब्रिड कार भी शामिल हैं। इस नए सिस्टम से कंपनियों की प्राइसिंग स्ट्रेटेजी पर सीधा असर पड़ा है।
Maruti Suzuki ने की कीमतों में कटौती
बताते चलें कि GST बदलाव के बाद मारुति सुजुकी ने पहला कदम उठाया। कंपनी ने तुरंत अपनी कारों की कीमतें कम कर दी हैं। Alto K10 अब ₹1,07,600 तक सस्ती हो गई है। इस मॉडल कि अपडेटेड प्राइस फिलहाल ₹3,69,900 है। इसके अलावा Swift, Baleno, Wagon R और Celerio जैसी पॉपुलर कारें भी अब पहले से किफायती रेट पर मिलेंगी। कंपनी का कहना है कि सभी कस्टमर्स को टैक्स बेनिफिट (GST) मिलना चाहिए।
Maruti Suzuki: मॉडल वाइज प्राइस लिस्ट
GST स्लैब में बदलाव के बाद कंपनी ने कई मॉडल्स की प्राइस कम कि हैं। आइए जानते है, किस मॉडल पर कितना फायदा मिला है-
एस-प्रेसो (S-Presso)
₹3,49,900 (₹1,29,600 की कटौती)
ऑल्टो K10 (Alto K10)
₹3,69,900 (₹1,07,600 की कटौती)
स्विफ्ट (Swift)
₹5,78,900 (₹84,600 की कटौती)
बलेनो (Baleno)
₹5,98,900 (₹86,100 की कमी)
डिज़ायर (Dzire)
₹6,25,600 (₹87,700 की कटौती)
फ्रॉन्क्स (Fronx)
₹6,84,900 (₹1,12,600 की कटौती)
ब्रेज़ा (Brezza)
₹8,25,900 (₹1,12,700 की कमी)
ग्रैंड विटारा (Grand Vitara)
₹10,76,500 (₹1,07,000 की कटौती)
इन सभी मॉडल्स के अलावा, जिम्नी (Jimny) और अर्टिगा (Ertiga) जैसे बड़े मॉडल्स इंजन कैपेसिटी के कारण 40% टैक्स स्लैब में आते हैं।
GST सुधार से मजबूत होगी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री
मारुति सुजुकी के चेयरमैन RC भार्गव ने GST सुधार को एक बड़ा कदम बताया है। उनका कहना है कि टैक्स सिस्टम को सरल बनाने से इंडियन प्रोडक्ट्स को मजबूती मिलेगी। ग्लोबल मार्केट अब हमारे प्रोडक्ट और भी कॉम्पिटिटिव बनेंगे। साथ ही, इससे व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की एफिशिएंसी और प्रोडक्शन कैपेसिटी में भी बढ़ोतरी होगी। भार्गव ने भरोसा जताया कि यह बदलाव भारत की ऑटो इंडस्ट्री को नई ऊचांइयों पर ले जाएगा।
नए लॉन्च पर GST का कोई असर नहीं
हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Victoris कॉम्पैक्ट SUV पर नई जीएसटी दरें पहले से लागू हैं। इसकी कीमत ₹10,49,900 से ₹19,98,900 के बीच है। यह कार मारुति के एरिना शोरूम में उपलब्ध होगी। माना जा रहा है कि इससे मारुति के SUV कलेक्शन को और भी मजबूत मिलेगी।
Summary:
भारत में GST रिफॉर्म्स से कार खरीदने वालों को बड़ी राहत मिली है। सरकार ने टैक्स स्लैब चार से घटाकर सिर्फ दो कर दिए हैं। इससे कई कारों की कीमतें कम हुई हैं। नए गाइडलाइन्स के चलते मारुति सुजुकी ने भी अपनी लोकप्रिय मॉडल्स की प्राइस डाउन कर दी हैं। इस बदलाव से ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री की एफिशिएंसी में सुधार आएगा। ऐसे में अब कार खरीदना और भी आसान और किफायती होगा।
