मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में हमेशा से छोटी और बजट कारों के लिए मशहूर रही है। ऐसे में यह कंपनी अब अपनी कारों के पोर्टफोलियो में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है। बता दें की मारुति सुजुकी ने प्रीमियम सेगमेंट में भी कदम रखा है और अब अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा लिया है। eVitara, जिसने हाल ही में मिलान EICMA 2024 इवेंट में लॉन्च किया गया, कंपनी का पहला EV मॉडल है। फिलहाल इस मॉडल का परीक्षण जारी है। यह वाहन भारत और दुनिया भर में मारुति सुजुकी के इलेक्ट्रिक सफर की शुरुआत का संकेत देता है।

आइए जानते है, सुजुकी के पहले इलेक्ट्रिक वाहन और इसके जुड़ें कुछ आकर्षक फीचर्स के बारे में-
टेस्टिंग के दौरान डिजाइन हुई लीक
बताते चलें की हाल में सुजुकी की इस नए EV मॉडल की कुछ तस्वीरें सामने आई है। इन पिक्चर में eVitara की डिजाइन सड़क पर प्रभावशाली है, जिसमें स्पोर्टी फेशिया, बंद ग्रिल और मस्कुलर LED DRLs के साथ हेडलाइट्स हैं। साथ ही, बम्पर में फॉग लाइट्स और बुल बार आकार की ओपनिंग भी दी गई है।
इसकी लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊचाई 1,635 मिमी है, जबकि व्हीलबेस 2,700 मिमी है। ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी, कर्ब वजन 1,702-1,899 किलोग्राम और व्हील साइज 19 इंच तक हैं। भारत में देखे गए मॉडल में 18 इंच व्हील और 225/55 MRF वांडरर टायर थे। चार्जिंग पोर्ट बाएं क्वार्टर पैनल पर स्थित है।
Suzuki E Vitara के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
रेंज व प्राइस
E Vitara में दो बैटरी विकल्प दिए जाएंगे, पहला एक 49 kWh और दूसरा 61 kWh क्षमता के साथ। ये दोनों बैटरी सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकती हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।
एंटरटेनमेंट सुविधाएं
इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ 2-स्पोक स्टेयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल और डिस्क ब्रेक्स दिए जाएंगे। इसके अलावा, इस इलेक्ट्रिक वाहन में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) का विकल्प भी हो सकता है।
एक्सटीरियर व इंटीरियर
E Vitara में ड्यूल टोन एक्सटीरियर और इंटीरियर दिया जाएगा। इसमें शॉर्क फिन एंटीना, रियर वाइपर, स्पॉयलर और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे। इतना ही नहीं, बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए विभिन्न ड्राइविंग मोड्स की सुविधा दी जाएगी।
डिज़ाइन और अन्य फीचर्स
बता दें की Suzuki E Vitara को खास तौर पर Heartect-E प्लेटफॉर्म पर डिज़ाइन किया गया है, जिसे BEV के लिए विशेष रूप से विकसित किया गया है। इसके अतिरिक्त, इस मॉडल में 4WD क्षमता और LED लाइट्स के साथ-साथ कनेक्टेड टेल लाइट्स, फ्रंट फॉग लैंप, और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं भी शामिल हो सकती है। ____________________________________________________________
SUMMARY
मारुति सुजुकी अब भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVitara लॉन्च करने जा रही है। यह कार 49 kWh और 61 kWh बैटरी विकल्पों के साथ 550 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगी। eVitara में ड्यूल टोन एक्सटीरियर्स, LED DRLs, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, और 4WD क्षमता जैसे फीचर्स होंगे। फिलहाल इस मॉडल की टेस्टिंग जारी है और कंपनी के हवाले से इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
