भारत में टेस्ट हुआ नया Mahindra Pickup Truck, साउथ अफ्रीका में हो सकता है एक्सपोर्ट!


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Mar 23, 2025


महिंद्रा की लोक्रपिय Scorpio N Pickup अब अपने वैश्विक डेब्यू के बेहद करीब है। 2023 में पहली बार एक कॉन्सेप्ट के रूप में शोकेस की गई इस Pickup ट्रक को हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मनाली में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। महिंद्रा का उद्देश्य इस ट्रक को दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे प्रमुख मार्केट में लॉन्च करके अपनी अंतरराष्ट्रीय पहुंच को विस्तार देना है।

भारत में टेस्ट हुआ नया Mahindra Pickup Truck, साउथ अफ्रीका में हो सकता है एक्सपोर्ट!

आइए एक नजर डालते है Scorpio N Pickup के डिज़ाइन और कुछ बेहतरीन फीचर्स पर- 

Scorpio N Pickup: डिज़ाइन और फीचर्स

भारतीय सड़कों पर हाल ही में देखे गए टेस्ट म्यूल्स में महिंद्रा की लोकप्रिय Scorpio N SUV के डिज़ाइन एलिमेंट्स को देखा गया है। हालांकि इसकी ओवरआल अपीयरेंस कॉन्सेप्ट मॉडल से मेल खाती है। हालांकि महिंद्रा इसमें कुछ बदलाव कर सकता है, जैसे LED टेल लैंप को हैलोजन यूनिट्स से बदलना आदि। इसके अलावा, पिकअप में लीफ-स्प्रिंग सस्पेंशन सेटअप होने की संभावना है, जो लोड कैपेसिटी और अफ्फोर्डेबिलिटी को बढ़ाएगा।

Scorpio N Pickup: परफॉरमेंस और पावरट्रेन

Scorpio N Pickupमें 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन के रहने की संभावना है, जो 175 BHP और 400 NM टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, महिंद्रा एक ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) वैरिएंट भी पेश कर सकता है, जो ड्राइविंग अनुभव को और भी बेहतर बनाएगा। जैसे- 

  • सामान्य (Normal)
  • घास-बजरी-बर्फ (Grass-Gravel-Snow)
  • कीचड़-गड्ढे (Mud-Rutsl)
  • रेत (Sand)

इन अतिरिक्त सुविधाओं से पिकअप की ऑफ-रोड क्षमता में सुधार होगा, जो खासकर एडवेंचर लवर्स को अपनी ओर आकर्षित करेगा।

क्या रहेगी लॉन्च टाइमलाइन और मार्केट स्ट्रैटेजी?

बता दें की महिंद्रा के इस Pickup को एक ग्लोबल मॉडल के रूप में दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च करने जा रही है। भारत में इसकी लॉन्चिंग 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत तक हो सकती है, जो महिंद्रा को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों मार्केट में मजबूत स्थिति बनाने में मदद करेगा। ऐसे में लाइफस्टाइल यूटिलिटी विकल की बढ़ती मांग को देखते हुए, Pickup मॉडल Mahindra की अंतरराष्ट्रीय पहचान में अहम बदलाव ला सकता है।

____________________________________________________________

                                     SUMMARY 

महिंद्रा की Scorpio N Pickup अब अपने वैश्विक डेब्यू के करीब है। 2023 में कॉन्सेप्ट के रूप में पेश की गई इस पिकअप को हाल ही में मनाली में टेस्टिंग करते देखा गया। इसमें 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प होंगे। महिंद्रा इसे 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह ब्रांड को मजबूत अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने में मदद करेगा।


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online