कोटक महिंद्रा बैंक जल्द ही ग्राहकों के लिए नया नियम लाएगा। दिसंबर 2025 से अब फ्री लिमिट के बाद SMS अलर्ट के लिए पैसे देंगे होंगे। बैंक ने कहा कि हर महीने पहले 30 अलर्ट फ्री रहेंगे। इसके बाद हर एसएमएस पर ₹0.15 का चार्ज लगेगा।
दरअसल बैंक का कहना है कि खर्च बढ़ रहे हैं। रीयल-टाइम अलर्ट सिस्टम का मेंटेनेंस अब अधिक महंगा हो गया है। यही कारण है कि इस तरह के बदलाव किए जा रहे है।

SMS Alert में ये होंगे नए अपडेट्स
कोटक महिंद्रा बैंक ने नई SMS अलर्ट पॉलिसी की घोषणा की है। हर महीने ग्राहकों को पहले 30 SMS अलर्ट फ्री मिलेंगे। ये अलर्ट डिपॉजिट, विथड्रावल, UPI ट्रांसफ़र और डेबिट कार्ड पेमेंट जैसी ट्रांजेक्शन की जानकारी देते हैं। 30 अलर्ट पूरी होने के बाद चार्ज लागू होगा।
हालांकि फ्री लिमिट खत्म होने के बाद हर अतिरिक्त SMS पर 0.15 रुपये लगेगा। बैंक का कहना है कि इससे ग्राहकों को समय पर सभी ट्रांजेक्शन की सूचना मिलती रहेगी। बैंक के अनुसार यह फीस, सिस्टम मैनेज और मेंटेन करने में मदद करेगी।
SMS अलर्ट चार्ज से कैसे बचें
इस बीच कोटक महिंद्रा बैंक ने कुछ शर्तें बताई हैं, जिनसे कस्टमर SMS अलर्ट फीस से बच सकते हैं। जैसे-
सेविंग्स और सैलरी अकाउंट
अगर आपके अकाउंट में कुल मिलाकर 10,000 रुपये या उससे ज्यादा पैसे हैं, तो SMS अलर्ट फ्री रहेंगे। इसमें मासिक एवरेज बैलेंस और टर्म डिपॉजिट भी शामिल हैं।
कोटक 811 अकाउंट
कोटक 811 खातों में भी मिनिमम बैलेंस का नियम लागू है। इस नियम के अनुसार, अकाउंट में कुल मिलाकर 5,000 रुपये या उससे ज्यादा का बैलेंस होना चाहिए।
सैलरी अकाउंट
इसके अलावा, अगर अकाउंट में हर महीने सैलरी जमा होती है, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा।
कोटक महिंद्रा डेबिट कार्ड फीस में बदलाव
SMS अलर्ट के बदलाव के साथ, बैंक ने 1 नवंबर 2025 से कुछ डेबिट कार्ड की फीस में भी बदलाव किया है। प्रिवी लीग ब्लैक मेटल डेबिट कार्ड की एनुअल फीस 5,000 रुपये से कम होकर 1,500 रुपये कर दी गई है।
वही, प्रिवी लीग एलईडी डेबिट कार्ड की एनुअल फीस भी 2,500 रुपये से घटाकर 1,500 रुपये कर दी गई है।
बैंक का कहना है कि इन बदलावों से प्रीमियम कार्ड आसानी से उपलब्ध होंगे। साथ ही, कार्ड होल्डर्स को ट्रेवल बेनिफिट्स भी मिलेंगे।
Summary:
दिसंबर 2025 से कोटक महिंद्रा बैंक SMS अलर्ट और डेबिट कार्ड फीस में बदलाव कर रहा है। हर महीने पहले 30 SMS अलर्ट फ्री होंगे। इसके बाद हर अलर्ट पर ₹0.15 शुल्क लगेगा। मिनिमम बैलेंस या सैलरी अकाउंट वाले ग्राहक अलर्ट फीस से बच सकते हैं। कुछ प्रीमियम डेबिट कार्ड की एनुअल फीस भी कम की गई है।
