शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेल मंत्री वी सोमन्ना ने बेंगलुरु सर्कुलर रेलवे प्रोजेक्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए सर्वे अब पूरा हो गया है।

बता दें की इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य बेंगलुरु शहर के आउटर एरिया को रेल नेटवर्क से जोड़ना है। इस योजना के तहत चार नए रेलवे टर्मिनल बनाए जाएंगे, जिनमें से एक टर्मिनल केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास होगा। ऐसे में यात्रियों के लिए हवाई अड्डे तक पहुंचना ओर भी आसान होगा।
बेंगलुरु रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव
रेल मंत्री वी सोमन्ना ने बेंगलुरु में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर विशेष ध्यान देने की बात कही। शहर की बढ़ती आबादी और ट्रैफिक को देखते हुए, उन्होंने मजबूत और विकसित रेलवे नेटवर्क की आवश्यकता पर भी जोर दिया। रेल मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभालते हुए सोमन्ना ने पुराने रेलवे प्रोजेक्ट्स को फिर से गति देने की जिम्मेदारी को बहुत बखूबी से निभाया है।
इसके अलावा, उन्होंने कर्नाटक के उद्योग मंत्री श्री एम. बी. पाटिल का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने उपनगरीय रेलवे प्रोजेक्ट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कर्नाटक के लिए रेलवे फंडिंग में इजाफा
बताते चलें कि पहले केंद्र सरकार ने कर्नाटक को रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए हर साल सिर्फ ₹833 करोड़ अलॉट किए थे। हालांकि, रेल मंत्री सोमन्ना ने बताया कि अब इस बजट में काफी बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद यह बजट ₹7,000 से ₹8,000 करोड़ तक पहुंच गया है।
ऐसे में इस बढ़े हुए बजट के साथ, कर्नाटक में जितने भी पिछले रेलवे प्रोजेक्ट्स बजट के चलते रुके हुए थे, उन्हें अब दो से तीन साल के अंदर पूरा करने की उम्मीद है।
सोमन्ना ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि वे इन प्रोजेक्ट्स को जल्दी पूरा करने में अपना सम्पूर्ण सहयोग दें, जिससे निश्चित तौर पर कर्नाटक के विकास में और भी तेजी से बढ़ोतरी होगी।
टिकट में छूट पर चर्चा जारी
सीनियर सिटीजन्स और विकलांग व्यक्तियों के लिए रेलवे टिकट पर छूट के बारे में सवाल पूछे जाने पर, रेल मंत्री सोमन्ना ने कहा कि इस बारे में रेलवे को एक फॉर्मल रिक्वेस्ट भेजी गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि Covid-19 महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने रेलवे टिकट की कीमतों में 46 फीसदी की कमी की थी, जिसके कारण पहले सबमिट की जाने वाली छूट वापस ले ली गई थी। हालांकि, पब्लिक की बढ़ती डिमांड को देखते हुए, सोमन्ना ने आश्वासन दिया कि वे इन छूट को फिर से लागू करने के लिए प्रधानमंत्री से चर्चा करेंगे।
________________________________________________________
SUMMARY
रेल मंत्री वी सोमन्ना ने बेंगलुरु सर्कुलर रेलवे प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए शहर के रेलवे नेटवर्क के विकास पर जोर दिया। चार नए रेलवे टर्मिनल में से एक टर्मिनल केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे के पास स्थित होगा। कर्नाटक के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट में भी बढोतरी की गई है, जिससे पुराने व रुके हुए प्रोजेक्ट्स को जल्द पूरा किया जा सकेगा। इसके अलावा, सीनियर सिटीजन्स के लिए टिकट छूट पर भी विचार किया जा रहा है।
